लखनऊ: दो क्विंटल 10 किलो गांजे के साथ एसटीएफ ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंगलवार को कुशीनगर के पटहेरवा थानांतर्गत फाजिल नगर में भारत फर्नीचर हाउस महुअवा कांटा के पास से एक कंटेनर में भरकर ले जा रहे दो क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की बाजार …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंगलवार को कुशीनगर के पटहेरवा थानांतर्गत फाजिल नगर में भारत फर्नीचर हाउस महुअवा कांटा के पास से एक कंटेनर में भरकर ले जा रहे दो क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मैनपुरी के थाना बेवर अंतर्गत कमालपुर निवासी नागेंद्र सिंह व जनवेश के रूप में हुई है।

एसटीएफ की ओर से बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग असम के गुवाहाटी अंतर्गत रंगिया से एक कंटेनर में भरकर भारी मात्रा में गांजा लेकर भारत फर्नीचर हाउस से कुशीनगर पहुंचने वाले हैं। इस आशय बताये गये स्थान के पास वाहन चेकिंग लगाई गई। मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे एक कंटेनर को रोका गया तो ड्राइवर ने बताया कि कंटेनर वरुणा इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड का है।

जिसमें इमामी कंपनी के प्रोडक्ट भरे हैं। बल प्रयोग कर जब कंटेनर की जांच की गई तो 2.10 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि यह गांजा रंगिया, असम निवासी एफ अली से लेकर आलमगढ़ के देवगांव थानांतर्गत पल्हना के झिगारू गांव निवासी राजू गुप्ता के घर ले जाया जा रहा था। पुलिस तस्करों की निशानदेही पर गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया कर रही है।

लखनऊ: जमीन विवाद में मजदूर को ईंट-डंडे से पीटकर किया अधमरा

लखनऊ के नगराम थानांतर्गत अपैया अंतर्गत शाह मोहम्मदपुर गांव में गत सोमवार जमीन व वर्चस्व की लड़ाई में सरकारी काम में बाधा डालते हुए मनरेगा मजदूरा को ईंट-डंडे से पीटकर अधमरा करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नगराम थाना में संदीप कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत सोमवार ग्राम प्रधान शाहमोहम्मदपुर की ओर से मनरेगा के तहत राजकुमारी नामक महिला का कैटल शेड बनवाया जा रहा था। इसी दौरान विरोधी इच्छाखेड़ा निवासी संदीप कुमार आया और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए शेड की नींच का जबरन पाट दिया। मौके पर काम कर रहे मनरेगा मजदूर उमेश ने विरोध किया तो संदीप ने उसे ईंट-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। इस मामले में शाहमोहम्मदपुर निवासी विनीत कुमार जायसवाल ने तहरीर दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:-बांदा: चुनाव के मद्देनजर शस्त्रों के मिलान एवं सत्यापन के दिए गए निर्देश

संबंधित समाचार