कोरोना काल के बीच राधे श्याम को ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से मिला करोड़ों का ऑफर, मेकर्स ने लिया ये फैसला…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। कोरोना का कहर देश में तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट ने भी अब अपना खतरा बढ़ाना शुरू कर दिया है। ये महामारी बॉलीवुड की गलियों में भी पहुंच गई है। धीरे-धीरे करके कई सितारे इसकी चपेट में आ गए हैं। इस महामारी के कारण पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर असर पड़ …

मुंबई। कोरोना का कहर देश में तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट ने भी अब अपना खतरा बढ़ाना शुरू कर दिया है। ये महामारी बॉलीवुड की गलियों में भी पहुंच गई है। धीरे-धीरे करके कई सितारे इसकी चपेट में आ गए हैं। इस महामारी के कारण पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर असर पड़ रहा है। दिल्ली जैसी जगहों पर थियेटर्स पूरी तरह बंद हैं और देश के कई हिस्सों में पार्शल लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि फिल्म राधे-श्याम को ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से करोड़ों के ऑफर भी आना चालू हो गए हैं।

बता दें, इसेस जुड़ी अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राधे श्याम के लिए सबसे महंगा ऑफर 350 करोड़ रुपये का आया है। लेकिन ये ऑफर तब है जब फिल्म को थियेटर्स नहीं बल्कि सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाए।

इस फिल्म को बनने में करीब 3 साल लग गए हैं। ऐसे में मेकर्स बिलकुल भी नहीं चाहते कि वो फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करें। फिल्म को 14 जनवरी को थियेटर्स में रिलीज होना है। अब जैसे जैसे वक्त पास आ रहा है फैंस की धड़कने बढ़ती जा रही हैं कि कहीं कोरोना के बढ़ते केसेस के चलते फिल्म को पोस्टपोन तो नहीं कर दिया जाएगा। 5 इसे साउथ की भाषाओं में पेश करेगा और नेटफ्लिक्स हिंदी में।

ऋतिक रोशन को लेकर एक्शन फिल्म बनाएंगे करण जौहर

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, माचो मैन ऋतिक रोशन को लेकर एक्शन थ्रिल्म बनाने जा रहे हैं। करण जौहर इन दिनों रॉम-कॉम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बना रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र हैं। जौहर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ खत्म करते ही अपनी एक्शन थ्रिलर की शूटिंग में लग जाएंगे।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- ऋतिक रोशन को लेकर एक्शन फिल्म बनाएंगे करण जौहर

संबंधित समाचार