निःशुल्क हेल्थ कैंप में मंत्री स्वाति सिंह समेत 277 लोगों ने कराया मुफ्त जांच
लखनऊ। शनिवार को हजरतगंज चौराहे स्थित फोटो जर्नलिस्ट बैठक स्थल पर मेडिहेल्थ मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जिन्होंने अपनी आंखों की जांच कराकर हेल्थ कैंप का शुभारंभ किया। कैंप में 277 लोगों को मुफ्त …
लखनऊ। शनिवार को हजरतगंज चौराहे स्थित फोटो जर्नलिस्ट बैठक स्थल पर मेडिहेल्थ मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जिन्होंने अपनी आंखों की जांच कराकर हेल्थ कैंप का शुभारंभ किया।
कैंप में 277 लोगों को मुफ्त परामर्श और जांच की गई। हेल्थ कैंप में आंखों की जांच, पेट, सीने व सिरदर्द से जुड़ी समस्याओं का इलाज मुहैया कराया गया। जिसमें भारी संख्या में शहरवासियों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय आर्या ने छोटे बच्चों को मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल से निगाहें कमजोर हो जाती हैं।
उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चे को मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल करने से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस हेल्थ कैंप में लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अतहर परवेज, इंटेंसिविस्ट डॉ. मोहम्मद इमरान, जनरल सर्जन डॉ. नीरज मिश्रा, स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रांशु मिश्रा समेत हॉस्पिटल स्टॉफ मौजूद रहा।
भाजपा का पंजीकरण रद्द करने की मांग
लखनऊ। जातीय आधार पर भेदभाव कर मतदाताओं को लुभाने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता मोती लाल यादव ने शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजा है। पत्र में आयोग से भाजपा का पंजीकरण रद्द करने व दोषी जनप्रतिनिधियों की सदस्यता खत्म करने की मांग की गई है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अधिवक्ता मोती लाल यादव ने कहा कि उच्च न्यायालय ने वर्ष 2013 में जातीय रैलियों व सम्मेलनों पर रोक लगा दी थी, इसके बाद भी वर्ष 2018 में भाजपा ने वाल्मीकि सम्मेलन, राजभर समाज सम्मेलन आदि आयोजित किये। वर्ष 2021 में ब्राहमणों की चार सदस्यीय समिति बनाकर जातीय आधार पर उन्हें लुभाने का प्रयास किया, यह खुले तौर पर न्यायालय की अवमानना है।
यह भी पढ़ें:-सात चरणों में होगा यूपी का चुनाव, 10 फरवरी को होगी प्रथम चरण की वोटिंग, जानिए पूरा विवरण
