अयोध्या: भाजपा पार्षदों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोला, बोले- बढ़े टैक्स से चुनाव में होगा नुकसान

अयोध्या: भाजपा पार्षदों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोला, बोले- बढ़े टैक्स से चुनाव में होगा नुकसान

अयोध्या। अयोध्या नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने लखनऊ की तर्ज पर टैक्स बढ़ाए जाने और सर्वे करने वाली जीआई कम्पनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को यहां पार्षदों ने कमिश्नर को ज्ञापन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पार्षदों का यह भी कहना है कि ऐन चुनाव के मौके पर …

अयोध्या। अयोध्या नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने लखनऊ की तर्ज पर टैक्स बढ़ाए जाने और सर्वे करने वाली जीआई कम्पनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को यहां पार्षदों ने कमिश्नर को ज्ञापन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पार्षदों का यह भी कहना है कि ऐन चुनाव के मौके पर टैक्स बढ़ाया जाना भाजपा के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

नगर निगम के उप सभापति बृजेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में नगर निगम द्वारा भवनों पर कर बढ़ोतरी पर रोक लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि राजधानी लखनऊ जैसा टैक्स यहां लागू कर दिए जाने से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। पहले भी बीच-बीच में निगम कर्मियों द्वारा टैक्स वसूले जाने का मामला सामने आ चुका है।

गत लोकसभा चुनाव में भी इन्ही अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा टैक्स बढ़ा कर वसूली की गई और अब विधानसभा चुनाव में भी यह हो रहा है। आरोप है कि जीआई कम्पनी फिर घर घर जाकर तीसरी बार सर्वे और धनादोहन कर रही है जो गलत है। यह प्रदेश की भाजपा सरकार को बदनाम करने की साजिश है। चुनाव की घोषणा के समय फिर टैक्स बढ़ा कर वसूली की जा रही है। निगम में शामिल नए गांवों में भी यही हो रहा है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि जीआई कम्पनी पर तत्काल रोक लगाई जाए। लखनऊ स्तर से लगाए गए टैक्स को तत्काल वापस लिया जाए। भाजपा पार्षदों का कहना है कि आमजन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन देने वाले पार्षदों में श्री कृष्ण, नामित पार्षद रंजीत सोनकर, अनिल सिंह, मनोज श्रीवास्तव समेत अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-यहां वही बना विधायक जो अयोध्या से हार कर आया, जानिए गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र का हाल

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं