‘दे लेडी किलर’ में अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी भूमि पेडनेकर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फिल्म द लेडी किलर में अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी। भूषण कुमार और शैलेश आर सिंह की ओर से निर्मित और अजय बहल की ओर से निर्देशित द लेडी किलर में भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं। View this post on Instagram A post shared by …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फिल्म द लेडी किलर में अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी। भूषण कुमार और शैलेश आर सिंह की ओर से निर्मित और अजय बहल की ओर से निर्देशित द लेडी किलर में भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं।

यह सस्पेंस ड्रामा फिल्म दर्शकों को एक छोटे शहर के प्लेबॉय की कहानी से रूबरू कराएगा, जिसे सेल्फ-डेसट्रक्टिव ब्यूटी से प्यार हो जाता है। टी-सीरीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन, भूषण कुमार ने कहा कि हम भूमि पेडनेकर को ‘द लेडी किलर’ की टीम में शामिल कर के बेहद उत्साहित हैं। अर्जुन कपूर के स्टाइल और व्यक्तित्व के साथ भूमि की बहुमुखी प्रतिभा एक बहुत ही जबरदस्त संयोजन है, अजय के विज़न के साथ इस सस्पेंस ड्रामा फिल्म में नए जोड़े की केमेस्ट्री निश्चित रूप से देखने लायक होगी।

भूमि पेडनेकर ने कहा कि नई और चुनौतीपूर्ण चीजे मुझे हमेशा से उत्साहित करती रही हैं और द लेडी किलर ने शुरुआत से ही मुझे अपनी ओर आकर्षित किया है। बतौर कलाकार यह किरदार मुझे कंफर्ट जोन से बाहर निकल और बहुत कुछ करने का मौका देती है। मैं अर्जुन कपूर, निर्देशक अजय बहल, निर्माता भूषण सर, और शैलेश सर के साथ काम शुरू करने का बेसब्री से इंतज़ार है।

शैलेश आर सिंह ने कहा कि भूमि पेडनेकर एक प्रतिभा हैं और ‘द लेडी किलर’ के लिए बिल्कुल सही वाइब और फ्लेवर लाती हैं। हमें बेहद खुशी है कि वे इस फिल्म में बतौर लीड अर्जुन कपूर के साथ नज़र आएंगी। यह निश्चित रूप से एक शानदार यात्रा होनेवाली है।

वहीं अजय बहल ने कहा कि द लेडी किलर भावनाओं के उतार चढ़ाव से भरपूर है, और इस फिल्म के लिए हमें एक ऐसी अभिनेत्री की आवश्यकता थी जो इस किरदार के लिए उपयुक्त हो। मुझे बेहद खुशी है कि अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर इस फिल्म का हिस्सा हैं वे न सिर्फ इस किरदार के लिए सटीक बैठते हैं बल्कि वे इस फिल्म में अपना सिग्नेचर स्टाइल और फ्लेयर भी लाएंगे।

पढ़ें- ब्लैक ड्रेस में कहर बरपा रहीं Shehnaaz Gill, दिवाने हो रहे फैंस

संबंधित समाचार