बरेली: अब स्मैक तस्कर रिफाकत के पास मिली 10 करोड़ की संपत्ति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। स्मैक तस्कर छोटे प्रधान उर्फ शाहिद, उस्मान और इस्लाम की संपत्ति पर कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने एक और स्मैक तस्कर की लगभग 10 करोड़ की चल अचल संपत्ति का पता लगा लिया है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर संपत्ति को फ्रीज की कार्रवाई के लिए एनबीसी के सफेमा में भेज …

बरेली, अमृत विचार। स्मैक तस्कर छोटे प्रधान उर्फ शाहिद, उस्मान और इस्लाम की संपत्ति पर कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने एक और स्मैक तस्कर की लगभग 10 करोड़ की चल अचल संपत्ति का पता लगा लिया है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर संपत्ति को फ्रीज की कार्रवाई के लिए एनबीसी के सफेमा में भेज दिया है। अब आने वाले एक माह में उसकी संपत्ति को फ्रीज कर दिया जाएगा।

बारादरी पुलिस ने कुछ समय पहले जोगी नवादा चौकी क्षेत्र से स्मैक तस्कर रिफाकत को गिरफ्तार किया था। पुलिस को उसके पास से स्मैक भी बरामद हुई थी। कभी जरी जरदोजी का काम करने वाला रिफाकत देखते ही देखते करोड़ों की संपत्ति का मालिक हो गया। उसके साथी और परिवार के लोगों पर अचानक मोटा पैसा आ गया।

पुलिस ने उसकी संपत्ति की जांच की तो सामने आया की उसके पास नकदी, चल अचल संपत्ति के साथ लग्जरी कारों का काफिला है। पुलिस को अब तक उसके पास में 10 करोड़ के आस-पास की संपत्ति मिली। अब पुलिस ने दिल्ली की एनबीसी को इसकी रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट जाने के बाद सफेमा के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके तहत उनकी संपत्ति को एक माह में फ्रीज कर दिया जाएगा।

रिफाकत और उसके रिश्तेदारों के पास में लगभग 10 करोड़ की चल-अचल संपत्ति मिली है। उनकी रिपोर्ट तैयार करके उसे सफेमा की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।   –रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

संबंधित समाचार