लखनऊ: माघ मेलें में केवल स्वस्थ व्यक्ति ही करें स्नान: सीएम योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर बुखार, जुकाम अथवा गला खराब जैसे कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों तथा कोरोना टीके की दोनों डोज न लेने वाले श्रद्धालुओं से इस आयोजन में सम्मिलित न होने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्नान के लिए केवल स्वस्थ व्यक्ति …
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर बुखार, जुकाम अथवा गला खराब जैसे कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों तथा कोरोना टीके की दोनों डोज न लेने वाले श्रद्धालुओं से इस आयोजन में सम्मिलित न होने की अपील की है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्नान के लिए केवल स्वस्थ व्यक्ति ही आएं। अधिक आयु वाले लोग, कोमॉर्बिड व्यक्ति तथा बच्चे न आएं। माघ मेले में कल्पवास करने वाले श्रद्धालु स्नान के लिए निर्धारित समय पर ही स्नान सम्पन्न करें। कल्पवासियों की कोरोना जांच के लिए रैपिड टेस्ट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वर्तमान परिस्थितियों में प्रत्येक स्तर पर विशेष सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन कराते हुए यह पर्व सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं। राज्य सरकार के इन प्रयासों में सभी का सहयोग आवश्यक है।
भाजपा कार्यकर्ताओं की टोली ने किया जनसंपर्क
लखनऊ। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की टोली ने बुधवार को शहर में जनसंपर्क किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विभिन्न लाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर उनका सम्मान किया और योगी सरकार की उपलब्धियों के पंपलेट दिए।
पश्चिम विधानसभा में शक्ति केंद्र कन्हैया माधवपुर बी में महानगर उपाध्यक्ष जया शुक्ला व नगर मंत्री यूएन पांडे ने मंडल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत द्वारा शक्ति केंद्र बालागंज ए में निर्मल लोधी व बूथ अध्यक्ष सूरज राजपूत के साथ, शक्ति केंद्र आलमनगर ए में मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, मंडल प्रभारी जयति श्रीवास्तव लाभार्थी प्रमुख बबीता शर्मा, आदित्य मिश्रा, शालिनी गौतम ने, मध्य विधानसभा में मंडल दो के यदुनाथ सान्याल वार्ड में मंडल महामंत्री धर्मेंद्र मिश्रा रिंकू मंत्री विशाल रावत सेक्टर संयोजक गणेश पवार विशाल सिंह अमित चौधरी द्वारा, अनुसूचित मोर्चा द्वारा मध्य विधानसभा के अंतर्गत छोटी एवं बड़ी जुगोली में आयोग सदस्य रमेश तूफानी अनुसूचित मोर्चा नगर अध्यक्ष विपिन सोनकर उपाध्यक्ष इंदल गौतम महामंत्री दीपक सोनकर शैलू, कनौजिया समाज द्वारा मलपुर बस्ती में लाभार्थी जनसंपर्क अभियान चलाया।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: आचार संहिता का पाठ पढ़ाएगी राजधानी पुलिस, सीमाओं पर पैनी नजर
