बरेली: साले को शराब पिलाकर सलहज से दुष्कर्म
बरेली, अमृत विचार। साले को जबर्दस्ती शराब पिलाकर नंदोई ने सलजह के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके अश्लील फोटो भी खींच लिए। फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार और दुस्साहसिक वारदात की। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में पीड़िता ने शिकायत की। कैंट थाना क्षेत्र निवासी महिला अधिकारियों को आपबीती बताते-बताते फूट-फूट …
बरेली, अमृत विचार। साले को जबर्दस्ती शराब पिलाकर नंदोई ने सलजह के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके अश्लील फोटो भी खींच लिए। फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार और दुस्साहसिक वारदात की। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में पीड़िता ने शिकायत की।
कैंट थाना क्षेत्र निवासी महिला अधिकारियों को आपबीती बताते-बताते फूट-फूट कर रो पड़ी। बताया कि उसके पति सफाई कर्मचारी हैं और वह खुद निजी अस्पताल में कर्मचारी है। उसके पति बहुत सीधे और नशे से दूर रहने वाली प्रवृत्ति के हैं। उनके नंद व नंदोई भी उन्हीं के घर में रहते हैं। साल 2020 में एक दिन नंदोई ने उनके पति को जबरन शराब पिला दी। फिर पति के सोने के बाद खुद शराब के नशे में नंदोई उसके कमरे में घुस आया। आरोप है कि नंदोई ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसके अश्लील फोटो खींच लिए।
आरोप यह भी है कि नंदोई ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग शरू कर दी। कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया कि 15 दिसंबर 2021 को उनके साथ नंद व नंदोई ने काफी मारपीट व अपशब्द भी कहे। शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर महिला कर्मचारी एसएसपी कार्यालय पहुंची। आरोपी पर कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की भी बात कही। मामले में अधिकारियों ने कैंट पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
