मुरादाबाद : चलती कार में लगी आग, बाल बाल बचे कार सवार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में जीरो पॉइंट के पास शनिवार तड़के तीन बजे कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। चारों दोस्त शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में जीरो पॉइंट के पास शनिवार तड़के तीन बजे कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। चारों दोस्त शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक व्यापारी की कार पूरी तरह स्वाहा हो चुकी थी।

मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार सूर्य नगर निवासी की कॉस्मेटिक शॉप है। शुक्रवार को वह अपने तीन दोस्तों अंकित मिश्रा, सचिन कुमार और एक अन्य के साथ दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए अमरोहा गए थे। चारों दोस्त मोहित की टोयोटा कोरोला कार में सवार होकर शनिवार तड़के शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहे थे। अचानक उनकी कार में आग लग गई। मझोला थाना क्षेत्र में होटल हॉलिडे रीजेंसी के पास कुछ लोगों ने कार से धुआं उठता देख उन्हें रुकने का इशारा किया।

मोहित के कार रोकते ही बोनट से लपटें उठने लगी। यह देख चारों दोस्त आनन-फानन में कार से बाहर निकल गए। देखते देखते पूरी कार आग का गोला बन गई। इस बीच सूचना पाकर फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह कार में लगी आग को बुझाया। मगर तब तक कार पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थी। कार स्वामी मोहित ने बताया कि जलती कार में से सामान निकालते समय एक मोबाइल भी आग की चपेट में आकर जल गया। एफएसओ शत्रुघ्न ने बताया कि उन्हें 3: 02 बजे कार में आग लगने की सूचना मिली थी। इस बार दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

संबंधित समाचार