पीलीभीत: खन्नौत नदी किनारे बन रही थी कच्ची शराब, दो गिरफ्तार

पीलीभीत: खन्नौत नदी किनारे बन रही थी कच्ची शराब, दो गिरफ्तार

पीलीभीत/बिलसंडा, अमृत विचार। चुनाव नजदीक आते ही कच्ची शराब के धंधेबाज सक्रिय हो गए हैं।वहीं, पुलिस की ओर से कार्रवाई भी बढ़ने लगी है।इसी क्रम में खन्नौत नदी के पास दबिश देकर पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टी पकड़ी। दो धंधेबाजों को टीम ने मौके से धर दबोचा। उनके पास से बड़ी मात्रा में शराब …

पीलीभीत/बिलसंडा, अमृत विचार। चुनाव नजदीक आते ही कच्ची शराब के धंधेबाज सक्रिय हो गए हैं।वहीं, पुलिस की ओर से कार्रवाई भी बढ़ने लगी है।इसी क्रम में खन्नौत नदी के पास दबिश देकर पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टी पकड़ी। दो धंधेबाजों को टीम ने मौके से धर दबोचा। उनके पास से बड़ी मात्रा में शराब और लहन बरामद किया गया। आर्म्स एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर जनपद में कच्ची शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते अब तक धंधेबाजों की धरपकड़ भी पूर्व की भांति तेज हुई है। पुलिस को सूचना मिली कि खन्नौत नदी के पास बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाई जा रही है। इस पर पुलिस दरोगा शादाब, हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार,मोहम्मद अजीम, कांस्टेबल ओम शंकर की टीम ने दबिश दी।

पुलिस के पहुंचते ही कच्ची शराब बना रहे धंधेबाज भागने लगे। मगर, पीछा कर पुलिस ने दो आरोपी जगतपुर गांव निवासी सुखदेव पुत्र सज्जन सिंह और श्रवण सिंह पुत्र बख्शीश सिंह को धर दबोचा। मौके से 300 लीटर कच्ची शराब और उपकरण बरामद किए। एक हजार किलो लहन नष्ट कराया गया। दोनों आरोपियों से दो तमंचे, कारतूस बरामद किए। एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि कच्ची शराब के धंधेबाजों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

ताजा समाचार

संभल में बोले सीएम योगी- जातिगत जनगणना के नाम पर पिछड़ों व दलितों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस-सपा 
बागेश्वर धाम का जयपुर में आगामी 30 मई से लगेगा तीन दिवसीय दरबार
सुलतानपुर: पैसा निकालकर जा रहे फौजी से छिनैती का प्रयास, स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
गोंडा: फास्ट फूड बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 
Kanpur: अप्रैल के न्यूनतम तापमान ने तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड; सब्जियों पर दिख रहा भीषण गर्मी का असर
अयोध्या पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, बोले- आशीर्वाद लेने आया हूं