Lok Sabha Elections 2024: पीलीभीत में 9 बजे तक 13.39 प्रतिशत वोटिंग, पूरनपुर में सर्वाधिक

Lok Sabha Elections 2024: पीलीभीत में 9 बजे तक 13.39 प्रतिशत वोटिंग, पूरनपुर में सर्वाधिक

पीलीभीत, अमृत विचार: कई स्थानों पर स्थानीय समस्याओं के अनदेखा किए जाने का आरोप लगाते हुए मतदान बहिष्कार के ऐलान के बीच मतदान शुरू हो चुका है। बहिष्कार वाले स्थानों पर अफसर लोगों को मनाने में जुटे हुए है। वहीं पोलिंग भी चल रही है। दो घंटे में जनपद 13.36 प्रतिशत मतदान सुबह नौ बजे तक हुआ है। जिसमे सर्वाधिक पूरनपुर विधानसभा में है। 

एक नज़र में विधानसभा वार 9 बजे तक मतदान-
पीलीभीत -13.08
बरखेड़ा -14.15
पुरनपुर -15.36
बीसलपुर -12.47
बहेड़ी - 11.74
कुल प्रतिशत - 13.36

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: पीलीभीत में मतदान जारी, लगी लंबी कतारें...घरों से निकलने लगे मतदाता