बरेली: 85 युवाओं ने प्रशिक्षण में जाना कुक्कट पालन
बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान में सोमवार को छह दिवसीय कुक्कट पालन प्रबंधन पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में सीएआरआई के प्रधान वैज्ञानिक व अध्यक्ष तकनीकी प्रसार अनुभाग डा. एमपी सागर ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रशिक्षण की शुरुआत की जा रही है। संस्थान के …
बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान में सोमवार को छह दिवसीय कुक्कट पालन प्रबंधन पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में सीएआरआई के प्रधान वैज्ञानिक व अध्यक्ष तकनीकी प्रसार अनुभाग डा. एमपी सागर ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रशिक्षण की शुरुआत की जा रही है।
संस्थान के वैज्ञानिकों ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, सिक्किम राज्यों से युवकों, युवतियों व पोल्ट्री फार्म उद्यमियों को कुक्कुट पालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान बैकयार्ड मुर्गी पालन, बटेर पालन, टर्की पालन, गिनी फाउल पालन, अंडा व मांस उत्पादन, पॉल्ट्री आवास व्यवस्था, चूजों की देखभाल, मुर्गी दाना तैयार करना, संस्थान में विकसित विभिन्न प्रजातियां, पॉल्ट्री वेस्ट से बायोगैस तैयार करना, मुर्गिओं के रोग व उनका उपचार तथा टीकाकरण, पोल्ट्री फार्म जैव सुरक्षा, हेचरी प्रबंधन, पोल्ट्री प्रॉडक्ट तैयार करना, पोल्ट्री फ़ाइनेंस हेतु योजनाएं आदि के बारे में जानकारी दी गयी। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के 15 राज्यों के 85 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़े-
