लखनऊ: ड्राइवरों को धमका रही ईको ग्रीन कंपनी, वजह चौंका देगी आपको…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। ईको ग्रीन कंपनी के सुपरवाइजर कर्मचारियों को धमका रहे हैं। तीन महीने से वेतन ना मिलने से नाराज कंपनी के संविदा पर कार्यरत लगभग 150 ड्राईवरों ने पिछले महीने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया था। जोन पांच में घरों से कूड़ा उठाने वाले पुरूष और महिला ड्राईवरों को सोमवार को कंपनी के ही सुपरवाइजर …

लखनऊ। ईको ग्रीन कंपनी के सुपरवाइजर कर्मचारियों को धमका रहे हैं। तीन महीने से वेतन ना मिलने से नाराज कंपनी के संविदा पर कार्यरत लगभग 150 ड्राईवरों ने पिछले महीने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया था। जोन पांच में घरों से कूड़ा उठाने वाले पुरूष और महिला ड्राईवरों को सोमवार को कंपनी के ही सुपरवाइजर और अधिकारी धमकाने लगे।

ईको ग्रीन कंपनी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

कंपनी अब कार्य बहिष्कार की अगुआई करने वाले कुछ ड्राईवरों को सजा देने की तैयारी कर रही है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। ड्राईवर इस बात से हैरत में हैं कि उन्हें ईको ग्रीन से नहीं एसडब्ल्यूएम के लैटर पैड पर कारण बताओ नोटिस जारी की जा रही है। रविराज और महेन्द्र कुमार सहित पांच ड्राईवरों को कंपनी नोटिस जारी कर चुकी है।

वहीं कर्मचारियों का कहना है कि अभी भी कंपनी पर दो महीने का वेतन बाकी है। विरोध जताने पर यह कार्रवाई की जा रही है। यदि कंपनी ने एकतरफा कार्रवाई की तो सभी ड्राईवर काम बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें: गोण्डा: ट्रेन पर चढ़ा युवक धू-धू कर जला, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप…

ठंड से कांपा यूपी, जनजीवन रहा प्रभावित, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी…

भीषण ठंड और कोहरे की चपेट में आये उत्तर प्रदेश में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आसमान में छाये बादल और धुंध के बीच गलन भरी ठंड के चलते सड़कों पर भीड़भाड़ में कमी दर्ज की गयी। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिये लोग जगह जगह अलाव तापते नजर आये.. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:  https://amritvichar.com/up-shivering-due-to-cold-life-affected-meteorological-department-gave-this-warning/

संबंधित समाचार