मुरादाबाद: आजम खां की फरारी मामले की सुनवाई अब 21 को

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। छजलैट कांड के तहत सपा नेता आजम खां पर दर्ज कोर्ट की अवमानना और फरारी के मामले में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। कोरोना के कारण कोर्ट ने सुनवाई टालते हुए 21 जनवरी की तारीख तय की है। वर्ष 2008 में आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समेत मंडल भर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। छजलैट कांड के तहत सपा नेता आजम खां पर दर्ज कोर्ट की अवमानना और फरारी के मामले में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। कोरोना के कारण कोर्ट ने सुनवाई टालते हुए 21 जनवरी की तारीख तय की है।

वर्ष 2008 में आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समेत मंडल भर के तमाम सपाइयों पर सरकारी कार्य में बाधा डालना और हाईवे अवरुद्ध करने समेत तमाम गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मामले में वारंट जारी होने के बाद भी 11 साल तक कोर्ट में पेश न होने पर छजलैट थाने में वर्ष 2019 में आजम खां पर एक और मामला दर्ज हुआ था।

कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ फरारी व अवमानना का मामला दर्ज हुआ था। अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस मामले की सुनवाई एडीजे चतुर्थ की कोर्ट में चल रही थी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता शहनवाज शिब्तैन के अनुसार मंगलवार को कोरोना के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।

संबंधित समाचार