उन्मुक्त चंद ने रचा इतिहास, बीबीएल खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने
मेलबोर्न। दिल्ली के उन्मुक्त चंद बिग बैश लीग का मैच खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी कप्तानी में 2012 में भारत को अंडर 19 विश्व कप का चैंपियन बनाने वाले उन्मुक्त की बीबीएएल में शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह मेलबोर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ …
मेलबोर्न। दिल्ली के उन्मुक्त चंद बिग बैश लीग का मैच खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी कप्तानी में 2012 में भारत को अंडर 19 विश्व कप का चैंपियन बनाने वाले उन्मुक्त की बीबीएएल में शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह मेलबोर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ आठ गेंदों में मात्र छह रन बनाकर आउट हो गए। होबार्ट हरिकेन्स ने यह मुकाबला छह रन से जीता।
The new colours suit you, @UnmuktChand9 ❤️#GETONRED pic.twitter.com/aJKcnv6aIP
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) January 18, 2022
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला क्रिकेटर्स को वूमेन्स बिग बैश लीग में खेलने की अनुमति दे रखी है। लेकिन भारत के अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू पुरुष क्रिकेटरों को यह अनुमति नहीं है। चूंकि, उन्मुक्त चंद ने संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिकेट करियर बनाने के लिए पिछले साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जिसका मतलब यह था कि वह बीबीएल और अन्य घरेलू लीगों में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं।
चंद ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2010 में दिल्ली के लिए की थी और वह 8 सीजन तक के होम टीम लिए खेले। इस दौरान वह दिल्ली की टीम के कप्तान भी रहे। फिर उन्होंने उत्तराखंड के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेला। उन्मुक्त चंद ने इंडियन प्रीमियर लीग में (IPL) भी भाग लिया था, जहां उनका प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं रहा। वह आईपीएल के 21 मुकाबलों में महज 15 की औसत से 300 रन बना पाए।
