मुरादाबाद : मुंबई और दिल्ली के बदमाशों ने की थी महिला से लूट, दो गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थानाक्षेत्र में 10 जनवरी को महिला से दिनदहाड़े 50 हजार रुपये की लूट को मुंबई और दिल्ली के बदमाशों ने अंजाम दिया था। पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दो बदमाशों को लूटी गई रकम में 38 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। लुटेरों …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थानाक्षेत्र में 10 जनवरी को महिला से दिनदहाड़े 50 हजार रुपये की लूट को मुंबई और दिल्ली के बदमाशों ने अंजाम दिया था। पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दो बदमाशों को लूटी गई रकम में 38 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। लुटेरों के तीसरे साथी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। पकड़े गए शातिरों ने लूट की कई और घटनाओं को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसपी सिटी ने पुरस्कार देने का ऐलान किया है।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 10 जनवरी को दिनदहाड़े बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एकता कालोनी निवासी पिंकी को धक्का देकर गिरा दिया था और उसके पास मौजूद 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे। महिला बेटी की शादी के लिए यह रकम बैंक से निकालकर घर जा रही थी। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस के अलावा एसओजी को भी लगाया गया था। पुलिस ने इस घटना में शामिल दिल्ली के थाना उस्माननगर के शास्त्री पार्क गली नंबर दो निवासी सफदर अली पुत्र नूरेन अली और मुंबई के थाना विरार वेस्ट की माडा कालोनी निवासी ताजदार हुसैन पुत्र इंतकाम हुसैन को गिरफ्तार किया है। ताजदार हुसैन वर्तमान में अमरोहा कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला बंगला मार्डन स्कूल वाली गली में किराए का कमरा लेकर रह रहा था।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रास्ते में आने-जाने वाली महिलाओं से पैसे व जेवरात छीनने, घरों में रेकी करके चोरी आदि करते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि 10 जनवरी को उन्होंने ही मंडी समिति में महिला से 50 हजार रुपये लूटे थे। इस लूट में उनके साथ विक्की उर्फ सज्जाद इमाम पुत्र आरिफ हैदरी निवासी मोहल्ला चागुरी कसाई खाना थाना कोतवाली जनपद अमरोहा भी शामिल था।
आरोपियों ने बताया कि जब एकता कालोनी निवासी पिंकी बैंक से पैसे निकाल रही थी तभी ताजदार हुसैन ने उसे देख लिया था। उसने इसकी जानकारी अपने साथियों सफदर अली व विक्की को दी और महिला के पीछे लग गया। मंडी समिति पुलिस चौकी के पास मौका पाकर सफदर अली ने धक्का देकर महिला को गिरा दिया और नोटों से भरा थैला लेकर रफुचक्कर हो गए। बाइक विक्की चला रहा था। उन्होंने स्वीकार किया कि लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह अमरोहा में किराए के कमरे पर चले जाते थे। मंडी समिति में हुई घटना के बाद पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कीं तो ताजदार की पहचान हो गई। आरोपी सफदर अली और ताजदार हुसैन के खिलाफ सात-सात मुकदमे दर्ज हैं। उनका अन्य आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
एएसपी/सीओ सिविल लाइंस सागर जैन ने बताया कि बदमाशों का मुरादाबाद जिले से कोई लिंक नहीं था। घटना को अंजाम देने के बाद वह अमरोहा भाग गए थे। इसलिए उनके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इस दौरान ताजदार फिर से रैकी करने के लिए मुरादाबाद आ गया। फ्लैग मार्च कर रहे इंस्पेक्टर धनंजय सिंह और मंडी समिति चौकी प्रभारी संजय तोमर की नजर उस पर पड़ गई। इसके बाद पुलिस ने सफदर अली को भी गिरफ्तार कर लिया जबकि विक्की मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, दो तमंचे, 38 हजार 50 रुपये, दो फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए हैं।
इन घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली
सेंट मैरी स्कूल के पास से महिला से चेन लूट।
31 दिसंबर 2021 को पार्लर जाते समय महिला के गले से सोने की चैन लूटी।
30 सितंबर 2021 को मझोला में महिला से 50 हजार रुपये से भरा पर्स लूटा।
27 अक्टूबर को मझोला क्षेत्र में एक घर का ताला तोड़कर संदूक में रखे जेवर चुराए।
29 अक्टूबर को बिलारी-कुंदरकी मार्ग से ग्राम ईसापुर के रास्ते पर 30 हजार की लूट।
