बरेली: गरीबों का पैसा लेकर फरार हुई कंपनी, महिलाओं समेत सैकड़ाें लोगों ने जमकर किया हंगामा
बरेली, अमृत विचार। बरेली में गरीबों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर लाखों रुपए जमा कराने के बाद एक कंपनी फरार हो गई है। जिसका पता लगने पर सैकड़ों महिलाएं पीलीभीत बाइपास स्थित सेल्फ टेक जोन इंटरप्राइजेज कंपनी के कार्यालय पहुंच गई। वहां पहुंच कर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और कम्पनी कार्यालय पर पत्थरबाजी की। सूचना मिलने …
बरेली, अमृत विचार। बरेली में गरीबों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर लाखों रुपए जमा कराने के बाद एक कंपनी फरार हो गई है। जिसका पता लगने पर सैकड़ों महिलाएं पीलीभीत बाइपास स्थित सेल्फ टेक जोन इंटरप्राइजेज कंपनी के कार्यालय पहुंच गई। वहां पहुंच कर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और कम्पनी कार्यालय पर पत्थरबाजी की। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिसबल पहुंच गया। जानकारी मिलने के बाद एसीएम सेकेंड मौके पर पहुंच गए। दरअसल, तीन महीने पहले कम्पनी ने लोगों को मोटी कमाई का लालच देकर हर किसी से ढाई-ढाई हजार रुपए जमा कराए गए थे। अब तक कंपनी ने सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए जमा करा चुकी थी।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को अपना सारा सामान समेट कर कंपनी का ऑनर और कर्मचारी फरार हो गए। इसका पता लगते ही सैकड़ों की तादाद में महिलाओं समेत अन्य लोग कंपनी के बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान गुस्साए लोगों ने ईंट-पत्थरों से कंपनी के ऑफिस के शीशे भी तोड़ दिए। हंगामे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और लोगों को समझाने की कोशिश की।
लेकिन लोग कंपनी के मालिक को पकड़ने और अपने रुपए वापस दिलाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी करते हुए हाइवे को जाम करने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। हंगामे की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को समझाने की कोशिश की जिसके बावजूद महिलाएं मांग पर अड़ी हुई हैं।
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि कंपनी ने उनसे ढाई हजार रुपए लेकर लिफाफे बनाने का काम देने की बात कही थी, साथ ही इसके बदले में उन्हें अच्छा मुनाफा होने के सपने दिखाए थे। जिसके लालच में आकर उन्होंने अपने और कई अपने मिलने वालों के कंपनी में रुपए जमा कराए थे।
ये भी पढ़े-
बरेली: ऊषा गंगवार को टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ता नाराज, विरोध हुआ तेज
