सीतापुर: पुलिस ने दो इनामिया गैंगस्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। रेउसा पुलिस ने गोवध मामलों में वांछित चल रहे दो इनामिया गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस का कहना है कि दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक रेउसा इलाके के चकपुरवा मजरा चैनी भदमरा गांव निवासी मन्नू व तौफील उर्फ तुफैल गोवध मामलों में लिप्त थे। …

सीतापुर। रेउसा पुलिस ने गोवध मामलों में वांछित चल रहे दो इनामिया गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस का कहना है कि दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक रेउसा इलाके के चकपुरवा मजरा चैनी भदमरा गांव निवासी मन्नू व तौफील उर्फ तुफैल गोवध मामलों में लिप्त थे। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की गई थी। दोनों वांछित चल रहे थे। जिसके चलते दोनों अभियुक्तों पर एसपी ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था।

पुलिस का कहना है कि दोनों अभियुक्तों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इनकी अपराध से अर्जित संपत्ति की जांच की जा रही है। जांच के बाद अपराध से हासिल की गई संपत्ति को जब्त किया जाएगा। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ अमित भदाैरिया, आरक्षी शिवम कुमार, राजवीर सिंह व महिला आरक्षी नेहा त्यागी शामिल थी।

एनसीपी जिला अध्यक्ष ने की अतिक्रमण हटाए की मांग

सीतापुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने एसडीएम सदर को पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत क्लर्क नगर से कार्यदायी संस्था द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से मात्र पांच किमी की दूरी पर कुछ आराजतत्व द्वारा जेएस कार्यदायी संस्था के पेटी ठेकेदार को ग्राम पंचायत की भूमि को किराए पर दे दिया था।

संस्था द्वारा ग्राम पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण करके कैम्प निर्माण करा लिया गया था। इसकी शिकायत पर एसडीएम ने प्रकरण की जांच कराई और जांच में अवैध कब्जा पाया गया। इस मामले में लेखपाल द्वारा केस दर्ज कराया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अभी तक अतिक्रमण भी नहीं हटाया गया।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: पुलिस ने अवैध शराब के साथ 31 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार