रामपुर: टीईटी साल्वर गैंग के सरगना निकले अरविंद सर
रामपुर, अमृत विचार। शहर में करीब दस साल से चाणक्य सक्सेस प्वाइंट के नाम से चल रहे कोचिंग सेंटर का संचालक ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) साल्वर गैंग का सरगना निकला है। करीब तीन साल से बच्चों के बीच अरविंद सर के नाम से मशहूर हुए इस सरगना को आजमगढ़ पुलिस ने सात गुर्गों के …
रामपुर, अमृत विचार। शहर में करीब दस साल से चाणक्य सक्सेस प्वाइंट के नाम से चल रहे कोचिंग सेंटर का संचालक ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) साल्वर गैंग का सरगना निकला है। करीब तीन साल से बच्चों के बीच अरविंद सर के नाम से मशहूर हुए इस सरगना को आजमगढ़ पुलिस ने सात गुर्गों के साथ पकड़ा है। आरोप है कि यह लोग आनलाइन व आफलाइन कोचिंग चलाते थे और अभ्यर्थियों को कंपटीशन में पास कराने के लिए ठेका भी लेते थे। मंगलवार को चाणक्य कोचिंग सेंटर में सन्नाटा पसरा रहा। पूरे दिन छात्र पढ़ने नहीं पहुंचे।
शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में तमाम कोचिंग सेंटर खुले हुए हैं। जिसमें टीईटी, सीटेट, यूपीटेट, यूपी पुलिस, लेखपाल, एसएससी, एसएससी जीडी, एसएससी सीजीएल, बैंक, रेलवे के साथ यूपी पीसीएस के कंपटीशन की तैयारी कराई जाती है। राहे रजा रोड पर आईडीबीआई बैंक के पास स्थित चाणक्य सक्सेस प्वाइंट की मुख्य शाखा संचालित हो रही थी। इसकी एक शाखा किट प्लाई रोड ज्वालानगर व तीसरी शाखा चंद्रावती स्कूल शाहबाद रोड पर है। इसके संचालक अरविंद गुप्ता हैं जोकि अरविंद सर के नाम से बच्चों में खुद फेमस हुए थे।
रविवार को अरविंद गुप्ता को आजमगढ़ ने पुलिस ने उनके साथ नीरज कुमार सक्सेना निवासी ज्वाला नगर, रविन्द्र यादव निवासी पनवड़िया, सारिक जावेद निवासी शाहबाद गेट, जितेन्द्र सिंह निवासी अहमदनगर थैंगा, अर्शी निवासी शाहबाद गेट, साजिदा निवासी शाहबाद गेट, नाजिया निवासी बजरिया खानसामा, जफर खान निवासी शाहबाद गेट को टीईटी का पेपर हल कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक यह सभी अभ्यर्थियों को इन परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर पांच से दस लाख रुपये में ठेके लेते थे। पुलिस ने बताया कि आनलाइन और आफलाइन कोचिंग के माध्यम से यह अभ्यर्थियों को जोड़ते थे। प्रदेशभर के जिलों में इन्होंने अभ्यर्थियों का जाल फैला रखा था। इनकी गिरफ्तारी के बाद रामपुर में खलबली मच गई। चाणक्य कोचिंग सेंटर में सन्नाटा पसरा रहा। बच्चे भी पढ़ने नहीं आए।
सुनहरे सपने दिखाकर करते थे धोखाधड़ी
साल्वर गैंग के सरगना और उनके सदस्य बच्चों को नौकरी के कंपटीशन में पास कराने की गारंटी देकर कोचिंग से जोड़ते थे। इसकी फीस वसूलते थे। इसके अलावा बच्चों को सुनहरे सपने दिखाकर उनके माता पिता की मेहनत की कमाई से दस-दस लाख रुपये में नौकरी दिलाने का ठेका लेते थे। नकल कराने के लिए इलेक्ट्रानिक डिवाइसों का भी इस्तेमाल कराया जाता था।
आजमगढ़ पुलिस के हाथ लगे हैं कई राज
आजमगढ़ के थाना रानी की सराह के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सरगना और साल्वर गैंग के सदस्यों से पूछताछ में कई गहरे राज सामने आए हैं। इनमें रामपुर में संचालित कई और कोचिंग सेंटरों का भी नाम लिया गया है। जोकि टीईटी परीक्षा में पास कराने की गारंटी लेकर कोचिंग कराते हैं। जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द रामपुर में दबिश देकर उन्हें उठाया जाएगा। कुछ नाम भी बताए गए हैं उनके लिए भी गिरफ्तार किया जाएगा।
दरोगा भी वर्दी में आते हैं पढ़ाने
शहर के कुछ कोचिंग संचालक अपने यहां बच्चे ज्यादा एकत्र करने के नाम पर पुलिस में तैनात दरोगा तक को पढ़ाने के लिए लाखों रुपया देते हैं, सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग पर एक दरोगा हर सप्ताह बच्चों को पढ़ाने आता है। लेकिन पुलिस महकमें को इस बारे में जानकारी नहीं है। पुलिस की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए दरोगा की क्लास में पहुंचने से अच्छा रेस्पांस मिलने की कोशिश करते हैं।
बदनाम हो चुके हैं रामपुर के कोचिंग सेंटर
शहर में कोचिंग सेंटर लगातार बदनाम हो रहे हैं। कहीं न कहीं गलत काम के चलते यह सुर्खियों में आ रहे हैं। छह माह पहले एक कोचिंग सेंटर में एक छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की गई थीं। जिसमें कोचिंग के गुरु आलोक सक्सेना के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। यह शिक्षक अभी जमानत पर छूटकर आए भी नहीं कि यह टीईटी पेपर साल्वर गैंग के सरगना अरविंद गुप्ता का मामला सामने आ गया है।
वर्जन–
कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक आजमगढ़ में पकड़ा गया है, लेकिन वहां की पुलिस क्षेत्र में आने की कोई जानकारी नहीं है। आजमगढ़ पुलिस ने कोतवाली पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया है। -किशन अवतार, शहर कोतवाली प्रभारी
