महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और शिक्षा देने वाली बने सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 फरवरी को मुरादाबाद में मतदान होना है। ऐसे में चुनाव को लेकर महिलाओं में भी खास उत्साह है। उनका का कहना है कि हमारा वोट उसी को जाएगा जो सुरक्षा, सम्मान, शिक्षा के साथ ही महंगाई को नियंत्रित करने के मुद्दों को प्रभावी तरीके से …

मुरादाबाद, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 फरवरी को मुरादाबाद में मतदान होना है। ऐसे में चुनाव को लेकर महिलाओं में भी खास उत्साह है। उनका का कहना है कि हमारा वोट उसी को जाएगा जो सुरक्षा, सम्मान, शिक्षा के साथ ही महंगाई को नियंत्रित करने के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने का भरोसा देगा। अमृत विचार टीम ने शहर की कुछ महिलाओं से बातचीत की जो इस प्रकार है।

महिलाएं घर से बैखोफ होकर बाहर निकल सके

समाज सेविका मानूषी रस्तोगी

समाज सेविका मानूषी रस्तोगी कहती हैं कि जो सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान का वादा करेगी उनकी आधी आबादी उन्हीं  के साथ रहेगी। विधायक ऐसा हो जो महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, अधिकार और विकास को अधिक तव्वजो दें। महिलाएं घर से बैखोफ होकर बाहर निकल सके। वह उच्च शिक्षा, विकास और रोजगार की बात करने वाली पार्टी को वोट देंगी।

विधायक पढ़ा-लिखा हो

राजदीप कौर

राजदीप कौर का कहना है कि विधायक जो भी बने। वह पढ़ा लिखा हो। वह शिक्षित नहीं होगा तो विकास तो दूर की बात उसमें समझ भी कम होगी। जो योजनाएं चल रही हैं, उन योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिलना चाहिए। शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। जो विधायक महिलाओं के हित की बात करेगा, वह उसी को वोट करेंगी। उनके वोट पर परिवार के मुखिया का दखल नहीं रहेगा वह अपनी मर्जी से जनप्रतिनिधि चुनेंगी।

सुरक्षा को लेकर गंभीर हो विधयाक

शालू चड्ढा

शालू चड्ढा कहती हैं कि विधायक तो किसी न किसी को बनना है। लेकिन, वह चाहती है कि जो भी विधायक हो वह महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर हो। वह उस नेता को ही वोट देंगी, जिन्होंने शहर में अच्छा काम किया है। जो अब आगे भी जनता के हित में काम करने का विश्वास दिलाएगा। उन्होंने आगे कहा कि उनके वोट पर परिवार के मुखिया का दखल नहीं रहता। वह अपने मन से वोट देती हैं।

वादे पूरा करने वाला हो विधयाक

पूजा चड्ढा

पूजा चड्ढा कहती हैं कि हमारा विधायक ईमानदार होना चाहिए। चुनाव के समय जो वादे विधायक करें, उनको पूरा करना उनकी जिम्मेदारी है। वह अपनी मर्जी से वोट करेंगी।

महिलाओं के हित की बात करने वाला हो विधायक

प्रकृति सेवा समिति की अध्यक्ष रविता पाल का कहना है कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो शहर को साफ सुथरा रखे। कूड़ा जलाने पर रोक लगाए। पर्यावरण को दूषित न होने दे। महिलाओं के हित की बात करें। बोटियों की सुरक्षा पर जोर दें।

संबंधित समाचार