कन्नौज: एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई बारातियों से भरी बस, दूल्हे के पिता व भाई समेत तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कन्नौज। जिले में एक बार फिर से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे बड़े हादसे का गवाह बना। शनिवार तड़के बारातियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में दूल्हे के पिता व भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को यूपीडा के कर्मचारियों ने तिर्वा …

कन्नौज। जिले में एक बार फिर से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे बड़े हादसे का गवाह बना। शनिवार तड़के बारातियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में दूल्हे के पिता व भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सभी को यूपीडा के कर्मचारियों ने तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद स हादसे का शिकार हुई बस को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।

दिल्ली से बारात लेकर एक प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते अयोध्या जा रही थी। शनिवार तड़के करीब पौने चार बजे ड्राइवर को झपकी आ गई। इससे वह बस से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद तालग्राम क्षेत्र के मछैया गांव के पास एव जा रहे ट्रक से टकरा गई।

हादसा इतना भीषण था कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में दूल्हे के लिटा रामछेल, भाई रवि व गाजियाबाद के लोनी निवासी विजेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई। हादसे में संजीव कुमार, सुनील कुमार, राकेश समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

इन्हें यूपीडा की टीम ने पुलिस की मदद से एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। उधर घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर आवगमन प्रभावित हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हटवाकर यातायात बहाल कराया।

शादी के घर में चीत्कार

ह्रदयविदारक हादसे से शादी वाले घर में चीत्कार सुनाई दे रही है। दिल्ली के मौजपुर निवासी देवेंद्र की शादी अयोध्या की युवती से होनी थी। शुक्रवार को देर शाम बारात अयोध्या के लिए प्राइवेट बस से रवाना हुई। पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल था लेकिन तालग्राम पहुंचने पर हादसा हो गया।

दूल्हे के पिता व भाई की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया। जहां कुछ घण्टे पहले हंसी और ठहाके गूंज रहे थे वहां अब चीत्कार सुनाई दे रही है। उधर, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें- मध्य प्रदेश: अस्थि कलश लेकर जा रहे लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दो लोगों की मौत

संबंधित समाचार