रायबरेली: शराब पीने से बीमार 35 लोग हुए डिस्चार्ज, दिलाई गई शपथ, जानें पूरा मामला…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। पहाड़पुर में जहरीली शराब पीने से बीमार हुए 35 मरीजों को जिला अस्पताल सें डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान इन सभी को शराब न पीने की शपथ दिलाई गई। मालूम हो कि बीती 25 और 26 जनवरी को महराजगंज के पहाड़पुर गांव में  जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई …

रायबरेली। पहाड़पुर में जहरीली शराब पीने से बीमार हुए 35 मरीजों को जिला अस्पताल सें डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान इन सभी को शराब न पीने की शपथ दिलाई गई।

मालूम हो कि बीती 25 और 26 जनवरी को महराजगंज के पहाड़पुर गांव में  जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है वहीं शराब के कारण 39 लोग बीमार हुए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन सभी ने महराजगंज थाना इलाके के पहाड़पुर स्थित सरकारी ठेके से खास ब्रांड की देशी शराब खरीद कर पी थी।

शराब पीने से बीमार हुए 35 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किये जाने से पहले इन मरीज़ों को भविष्य में कभी शराब न पीने की शपथ भी दिलवाई गई।

सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने इन सभी को जिला अस्पताल के वार्ड में शपथ दिलाते हुए इनसे कहलवाया कि न तो कभी खुद शराब पियेंगे और न ही किसी परिचित को पीने देंगे।

पढ़ें- मुरादाबाद : कैंची से काटेंगे विरोधियों की पंतग, भरेंगे अपने ख्वाब में रंग

संबंधित समाचार