मुरादाबाद : फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर टिप्पणी मामले में अब 21 को होगी सुनवाई
मुरादाबाद, अमृत विचार। फिल्म अभिनेत्री व रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शुक्रवार को सुनवाई टल गई। कोविड नियमों के कारण कोर्ट ने अब अगली सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख नियत की है। वर्ष 2019 में सपा के कद्दावर नेता आजम खां ने रामपुर लोकसभा चुनाव में …
मुरादाबाद, अमृत विचार। फिल्म अभिनेत्री व रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शुक्रवार को सुनवाई टल गई। कोविड नियमों के कारण कोर्ट ने अब अगली सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख नियत की है।
वर्ष 2019 में सपा के कद्दावर नेता आजम खां ने रामपुर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। उन्होंने पूर्व सांसद व फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को हराया था। आजम खां की जीत के बाद मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र में मुस्लिम डिग्री कालेज में जलसे का आयोजन किया गया था। जिसमें आजम खां के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम व मुरादाबाद के सांसद डा. एसटी हसन समेत कई सपाइयों ने शिरकत की थी।
जलसे में फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस मामले में आजम खां, अब्दुल्ला आजम व डा. एसटी हसन समेत सात सपाइयों के खिलाफ कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मामले की सुनवाई रामपुर क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है। शुक्रवार को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट चतुर्थ स्मिता गोस्वामी की कोर्ट में सुनवाई होनी थी।अपर शासकीय अधिवक्ता मनीष भटनागर एवं विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि कोविड-19 नियमों की गाइड लाइन के कारण मुकदमें में सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में 21 फरवरी को सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें : नाली विवाद में दंपति पर हमला, पति का कान काटा
