Karishma Tanna’s Mehendi Ceremony: करिश्मा ने लगाई वरुण के नाम की मेहंदी, देखें इनसाइड फोटो…
करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की शादी की तैयारियां काफी जोश के साथ चल रही है। करिश्मा तन्ना ने कल अपनी मेहंदी की रस्म मनाई थी।जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में करिश्मा तन्ना होने वाली पति वरुण बंगेरा पर लट्टू होते हुए दिख रही हैं। टीवी की नागिन …
करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की शादी की तैयारियां काफी जोश के साथ चल रही है। करिश्मा तन्ना ने कल अपनी मेहंदी की रस्म मनाई थी।जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों में करिश्मा तन्ना होने वाली पति वरुण बंगेरा पर लट्टू होते हुए दिख रही हैं। टीवी की नागिन करिश्मा तन्ना ने अपनी शादी की मेहंदी की रस्म में पीले रंग के लहंगे के साथ पीला गुलाब पहना था।

करिश्मा तन्ना की मेहंदी की रस्म में बेहद खूबसूरत फ्लॉवर डेकोरेशन की गई थी। जिसमें अदाकारा फूलों से सजे मंडप में बैठी दिखीं।

तस्वीर में करिश्मा अपने होने वाले पति की ओर देख मुस्कुरा रही हैं। जहां एक्ट्रेस पीले रंग के लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं, वहीं वरुण बंगेरा ने मैरून रंग का कुर्ता पजामा पहना हुआ है।

बता दें, करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की शादी 5 फरवरी यानि आज होने वाली है। यह कपल मुंबई में ही ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं।

