मुरादाबाद : सोशल मीडिया पर निगरानी करेगी डिजिटल वालंटियर की ‘फौज’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद/अमृत विचार। कोविड नियमों के कारण सोशल मीडिया पर चल रही चुनावी ‘रार’ पर ‘वार’ करने की जिम्मेदारी डिजिटल वालंटियर(स्वयंसेवकों) को सौंपी गई है। इसके लिए मंडल भर के पढ़े-लिखे व सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले युवाओं को डिजिटल वालंटियर की ‘फौज’ में शामिल किया गया है। पूरे मंडल में ऐसे 13484 वालंटियर को …

मुरादाबाद/अमृत विचार। कोविड नियमों के कारण सोशल मीडिया पर चल रही चुनावी ‘रार’ पर ‘वार’ करने की जिम्मेदारी डिजिटल वालंटियर(स्वयंसेवकों) को सौंपी गई है। इसके लिए मंडल भर के पढ़े-लिखे व सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले युवाओं को डिजिटल वालंटियर की ‘फौज’ में शामिल किया गया है। पूरे मंडल में ऐसे 13484 वालंटियर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये युवा भ्रामक और गलत जानकारी साझा करने वालों की निगरानी करने के साथ ही अपने जिले के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए सूचित करेंगे। 24 घंटे एक्टिव रहने वाले इन वालंटियर्स के कामकाज की निगरानी डीआईजी कार्यालय से की जाएगी। चुनाव आयोग की सख्ती ने इस बार प्रचार का तरीका पूरी तरह वर्चुअल कर दिया है। कोरोना के कारण चुनावी सभाओं पर लगी रोक ने सोशल मीडिया के महत्व को बता दिया है।

यह ही वजह है कि अधिकतर राजनीतिक पार्टियों के दावेदारों ने सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार से संबंधित वाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर एकाउंट देखने के लिए एक्सपर्ट की टीमों को लगाया है। ये टीमें विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई थी। बंदिशों के बीच मौजूदा समय में सभी दलों के बीच सोशल मीडिया पर चुनावी जंग छिड़ी हुई है। वे अपने-अपने तर्क और विशेषताओं का हवाला देकर प्रत्याशी की जीत का दम भर रहे हैं।

सबसे अधिक बिजनौर में काम कर रहे वालंटियर
आचार संहिता लगने के साथ ही चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर चलने वाली जंग पर भी नजर रखने के आदेश दिए थे। हालांकि यह बात दीगर है कि अभी सोशल मीडिया पर पोस्ट होने वाली प्रचार-सामग्री के संबंध में जिले में अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। मतदान का वक्त नजदीक आने के साथ ही पुलिस अधिकारी भी इस मुद्दे को लेकर एक्टिव हो गए हैं। पुलिस के साथ ही डिजिटल वालंटियर चुनावी रार पर वार करने को तैयार है। इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म की निगरानी की जिम्मेदारी इन्हें दी गई है। मुरादाबाद, बिजनौर,रामपुर,संभल और अमरोहा में 13484 डिजिटल वालिंटियर की टीम तैयार की गई है। सबसे ज्यादा डिजिटल वालंटियर बिजनौर जनपद में बनाए गए हैं। इसके साथ ही दूसरे स्थान पर अमरोहा जनपद का नाम शामिल है। निगरानी के लिए इन्हें बाकायदा विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण भी दिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार ये वालंटियर जिन प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव लड़ा जा रहा हैं, उनके द्वारा सोशल मीडिया पर डाली जा रही पोस्ट के कंटेंट की भी मॉनीटरिंग कर उच्च अधिकारियों को सूचना देंगे।

जिलेवार बनाए गए डिजिटल वालंटियर
जिला -संख्या
मुरादाबाद- 2705
अमरोहा -3279
रामपुर- 498
बिजनौर -5002
संभल- 2000

डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी करने के लिए वालंटियरों की टीम तैयार की गई है। जिलेवार ये टीमें 24 घंटे एक्टिव रहेंगी। गलत सूचना या फिर माहौल खराब करने समेत अन्य पोस्ट के संबंध में ये वालंटियर अपने जिले के अधिकारियों को सूचना देंगे।

संबंधित समाचार