बरेली: फाइल लेकर एडी कार्यालय पहुंचा लिपिक, जांच शुरू
बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में तैनात एक लिपिक पर बिना दस्तावेजों के आधार पर प्रोन्नति मिलने की जांच शुरू हो गई है। एक माह पहले अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. दीपक ओहरी ने मामले की शिकायत मिलने पर सीएमओ कार्यालय में तैनात लिपिक राजीव कमल से उनकी नियुक्ति संबंधी दस्तावेजों की …
बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में तैनात एक लिपिक पर बिना दस्तावेजों के आधार पर प्रोन्नति मिलने की जांच शुरू हो गई है। एक माह पहले अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. दीपक ओहरी ने मामले की शिकायत मिलने पर सीएमओ कार्यालय में तैनात लिपिक राजीव कमल से उनकी नियुक्ति संबंधी दस्तावेजों की फाइल मांगी थी।
लेकिन 15 दिन से एडी की ओर से फाइल कार्यालय लेकर आने के आदेश को लिपिक ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था। चेतावनी जारी होने के बाद सोमवार को लिपिक एडी के कार्यालय में फाइल लेकर पहुंचा। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें-
यूपी चुनाव: गोरखपुर मंडल में इस बार आसान नहीं किसी की राह, भाजपा के लिए है यह चुनौती…
