लखनऊ: सरकारी बिजली का तार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ। मोहनलालगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सरकार बिजली विभाग के तारों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चोरी के 90 किलो सरकारी बिजली तार के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें अमरजीत, राजकुमार, सूरज और राजा शामिल हैं। सभी मोहनलालगंज थानांतर्गत उदवतखेड़ा के रहने …
लखनऊ। मोहनलालगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सरकार बिजली विभाग के तारों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चोरी के 90 किलो सरकारी बिजली तार के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें अमरजीत, राजकुमार, सूरज और राजा शामिल हैं। सभी मोहनलालगंज थानांतर्गत उदवतखेड़ा के रहने वाले हैं।
90 किलो वजन का 100 मीटर तार हुआ था चोरी
मामले की जानकारी देते हुए मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गत दिनों मोहनलालगंज थाना क्षेत्र से सरकारी बिजली विभाग की एलटी लाइन (11000 वोल्ट) के 100 मीटर तार चोरी हो गये थे। जिनका कुल वजन 90 किलो था। बिजली विभाग के अवर अभियंता राजेश कुमार की ओर से मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच करते हुए मऊ अतरौली तिराहे से चार चोरों को चोरी के तार के साथ गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: बरेली: सीएम योगी की जनसभा की तैयारी सेना ने रोकी, कहा- पहले परमिशन दिखाओ
खाली प्लॉटों को चिन्हित करके आरोपी करते थे चोरी
अभियुक्तों ने बताया कि वे पूर्व से ही खाली प्लाटों में लगे तारों को चिह्नित कर लेते थे और फिर मौका मिलते ही गैंग सरगना अमरजीत की सहायता से तारों को खंभे से खोलकर चुरा लेते थे। इसके बाद तारों को बाजार में बेचकर पैसे आपस में बांट लेते थे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: प्रथम चरण के मतदान के लिए कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
