लखीमपुर-खीरी: टावर पर चढ़कर सभासद ने दी आत्महत्या की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोलागोकर्णनाथ-खीरी,अमृतविचार। दो दिन पूर्व पिता पर हुये प्राणघातक हमले के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए नगर पालिका परिषद के सभासद अचल अवस्थी सुबह बीएसएनएल मोबाइल टावर पर चढ गए जिन्होंने गिरफ्तारी न करने पर पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। आनन फानन में पुलिस ने आरोपी …

गोलागोकर्णनाथ-खीरी,अमृतविचार। दो दिन पूर्व पिता पर हुये प्राणघातक हमले के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए नगर पालिका परिषद के सभासद अचल अवस्थी सुबह बीएसएनएल मोबाइल टावर पर चढ गए जिन्होंने गिरफ्तारी न करने पर पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए आत्महत्या करने की धमकी दे डाली।

आनन फानन में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर पहुंचे विधायक के आश्वासन पर सभासद तीन घंटे बाद टावर से नीचे उतरे। नगर के मोहल्ला तीर्थ निवासी सभासद अचल अवस्थी के पिता रिटायर सूबेदार लक्ष्मीकांत अवस्थी सोमवार की देर शाम किसी काम से सिनेमा रोड स्थित अलंकार होटल गए थे।

तभी कुछ लोगों ने उन पर ईटों और लोहे की सरिया से प्रहार कर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे उनके पिता गंभीर घायल हो गए। इस मामले में अचल अवस्थी ने मोहल्ला ऊंची भूड़ निवासी छोटू बाल्मीक और उसके कुुछ अज्ञात साथियों पर मारपीट, प्राणघातक हमले का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी थी।

आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज सभासद बुधवार पूर्वांह 10 बजे मोहल्ला मुन्नूगंज स्थित बीएसएनएल के मोबाइल टावर पर चढकर गिरफ्तारी की मांग करने लगे और पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए टावर से कूदकर जान देने की धमकी देने लगे।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में कोतवाल अरविन्द कुमार पांडे, सीओ राजेश कुमार, फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर टावर से उतरने की अपील की। लेकिन सभासद गिरफ्तारी की बात पर अड गए। पुलिस ने मामले की नजाकत भांप आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कार्यप्रणाली से गुस्साए सभासद के टावर पर चढ़ने की सूचना विधायक अरविन्द गिरि को मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर टावर पर चढ़े सभासद को फोन के जरिए समझाया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। शीघ्र जेल भेजा जाएगा। पीड़ित को हर संभव कानूनी मदद मिलेगी।

यह समझाने पर सभासद दोपहर एक बजे टावर से नीचे उतर आए। लगभग तीन घंटे तक चले हाईवोल्टेज ड्रामें का पटाक्षेप हो गया। कोतवाल अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: सुनगढ़ी थाने के इंस्पेक्टर भाजपा के कर रहे गुणगान, एक पोस्ट ने बढ़ा दी टेंशन

संबंधित समाचार