Mahesh-Namrata Anniversary : सुपरस्टार महेश बाबू की शादी के पूरे हुए 17 साल, फैंस ने दीं बधाईयां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुबंई। साउथ की फिल्मों के हीरों महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की शादी को पूरे 17 साल हो गए है। आज उनकी शादी की सालगिरह है, दोनों की शादी के बंधन में साल 2005 में बंधे थे। शादी की सालगिरह में दोनों ने अपनी फोटों को शेयर किया है। वैसे तो दोनों स्टार ही है …

मुबंई। साउथ की फिल्मों के हीरों महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की शादी को पूरे 17 साल हो गए है। आज उनकी शादी की सालगिरह है, दोनों की शादी के बंधन में साल 2005 में बंधे थे।

शादी की सालगिरह में दोनों ने अपनी फोटों को शेयर किया है। वैसे तो दोनों स्टार ही है मगर इनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है।

वाम्सी के सेट पर मिली थी नजरे, दोनों को पहली नजर वाला प्यार हुआ था। मगर दोनों प्यार का इजहार करने से डरते थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान में यह दोनों एक-दूसरे को डेटिगं करने लगे थे।

नम्रता को महेश बाबू का व्यवहार बहुत पसंद आया था। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा था, “ वह बहुत मासूम और सभ्य थे” मैंने उनसे 2 साल की डेटिंग में शादी के लिए मन बना लिया था।

दोनों अलग-अलग रहने के बावजूद एक-दूसरे से काफी प्यार करते है। और फैमली के साथ की फोटों भी शेयर करते थे।

 

यह भी पढ़े- अयोध्या: एनओसी की शर्तों पर खरे नहीं उतर रहे पेट्रोल पंप, रोजाना ग्राहकों से कर्मचारियों की हो रही बहस..

संबंधित समाचार