यूपी चुनाव: डॉ. संजय सिंह ने किया जनसंपर्क, कहा- अंतिम सांस तक करूंगा अमेठी की सेवा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व अमेठी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह ने आज शनिवार को भादर ब्लॉक के टीकरमाफी न्याय पंचायत का दौरा किया। डॉ. संजय सिंह बाबा परमहंस टीकरमाफी आश्रम पहुंच कर बाबा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह ने टीकरमाफी, …

अमेठी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व अमेठी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह ने आज शनिवार को भादर ब्लॉक के टीकरमाफी न्याय पंचायत का दौरा किया। डॉ. संजय सिंह बाबा परमहंस टीकरमाफी आश्रम पहुंच कर बाबा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह ने टीकरमाफी, पूरे दुरई, सोनारी कला, अमटाही, पूरे जमादार, पूरे गंगा मिश्र, बालीपुर डुहिया, कस्तूरीपुर, सवनगी, खरगपुर गांव मे जनसंपर्क किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों द्वारा महाराज डॉ. संजय सिंह का भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान उपस्थित लोगों से डॉ. संजय सिंह ने कहा कि आपके सेवा के उत्साह में मैं पच्चीस साल का महसूस कर रहा हूँ। हमसे पार्टी ने जब कहा कि क्या आप अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं, मैंने कहा अमेठी कि सेवा के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं। जब 80 के दशक में चुनाव लड़ा तब अमेठी की जनता ने अपार समर्थन दिया और भारी बहुमत से जिताया। हजारों लड़कों को नौकरियां मिलीं। अब हमारे पास लोकसभा और राज्यसभा का चालीस साल का अनुभव है। मैं आजीवन अंतिम साँस तक आपकी सेवा करूंगा।

यह भी पढ़ें-यूपी चुनाव 2022: दूसरे चरण की वोटिंग के लिए थमा प्रचार, 55 सीटों पर होगा मतदान

संबंधित समाचार