रुद्रपुर: प्रधानमंत्री ने भाषण की शुरुआत से ही बंगाली और पंजाबी मतदाताओं को साधने की कोशिश की

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी मैदान पर मौजूद भीड़ को देखकर कहा कि लग रहा है कि भीड़ धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आई है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को आपको पूरे उत्तराखंड को निकलकर कमल के निशान पर बटन दबाकर यह सिद्ध कर के दिखाना है। मोदी …

रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी मैदान पर मौजूद भीड़ को देखकर कहा कि लग रहा है कि भीड़ धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आई है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को आपको पूरे उत्तराखंड को निकलकर कमल के निशान पर बटन दबाकर यह सिद्ध कर के दिखाना है।

मोदी मैदान में प्रधानमंत्री ने भाषण की शुरुआत से ही बंगाली और पंजाबी समाज को साधना शुरू किया। नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जय मां नैना देवी, मैं मानस खंड पवित्र भूमि से यहां के देवताओं को नमन करता हूं। यहां की धरती गुरुनानक के चरणों से पवित्र हुई है। मैं वीर ऊधमसिंह को नमन करता हूं।

उन जैसे शहीद देश के लिए बड़ी प्रेरणा हैं। ऊधमसिंह नगर में मिनी इंडिया की झलक दिखती है। यहां हिंदुस्तान का एक भी ऐसा कोना नहीं होगा जहां के लोग यहां नहीं रहते हों। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। मेरी भी यहां ये आज आखिरी प्रचार सभा है। यहां की भीड़ देखकर लग रहा है कि आप यहां मुझे धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आएं हैं। कोरोना के चलते लग रहा था कि ऐसी रैली संभव हो सकेगी या नहीं। लेकिन आप लोगों ने इसे मुमकिन कर दिखाया है।

विकास के कामों को लेकर कुछ लोग डबल इंजन सरकार का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं। आज वो उत्तराखंडी संस्कृति की बात कर रहे हैं। यहां लाखों बंगाली परिवार रहते हैं। लेकिन उनके पहचान पत्र में लिखा रहता था पूर्वी पाकिस्तान। मैं धामी सरकार को बधाई देता हूं कि उन्होंने इसे हटाने का बड़ा काम किया। गुरुगोविंद सिंह ने आदर्शों के लिए मूल्यों के लिए कितना बड़ा बलिदान दिया। उन लोगों ने उसे भुला दिया गया। ये भाजपा की सरकार है जिसने 26 दिसंबर को बालवीर दिवस घोषित किया।

क्या आप लोग मुस्लिम यूनीवर्सिटी की बात को बर्दाश्त करेंगे। ये लोग सीडीएस बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहते थे। पुरानी कहावत है मुंह में राम बगल में छुरी, इनके मुंह से तो कभी राम निकलता ही नहीं है। इनको तो अब कांग्रेस के लोग ही नहीं पूछ रहे तो यह अब आपका क्या भला करेंगे।

संबंधित समाचार