बरेली: सोशल मीडिया पर रहेगा पुलिस का पहरा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। मतदान को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर भी पुलिस का पहरा रहेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई है। इसके साथ ही मतदान केंद्र के पास खुफिया विभाग की टीमें भी अलर्ट रहेंगी। …

बरेली,अमृत विचार। मतदान को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर भी पुलिस का पहरा रहेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई है। इसके साथ ही मतदान केंद्र के पास खुफिया विभाग की टीमें भी अलर्ट रहेंगी।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्वक कराना पुलिस का लक्ष्य है। ऐसे में अगर कोई भी खुराफाती माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की टीम नजर रखेगी। यदि सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक खबर फैलाता है तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट के साथ अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस और सर्विलांस की टीमें संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: सभी 9 विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, कोविड प्रोटोकॉल तार-तार, सुबह सात बजे से होगा मतदान

संबंधित समाचार