बरेली: कपड़ा व्यापारी की जेब से जेबकतरे ने किया हाथ साफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। पूरनपुर से बरेली पहुंचे एक कपड़ा व्यापारी की जेब पर जेबकतरे ने हाथ साफ कर लिया। व्यापारी सेटेलाइट से सिविल लाइंस की ओर जा रहा था। इसी बीच जेबकतरे ने व्यापारी जेब से हजारों की रकम पार कर दी। इसके बाद वह रिक्शे से उतर गया। शक होने पर व्यापारी साथ बैठे दूसरे …

बरेली,अमृत विचार। पूरनपुर से बरेली पहुंचे एक कपड़ा व्यापारी की जेब पर जेबकतरे ने हाथ साफ कर लिया। व्यापारी सेटेलाइट से सिविल लाइंस की ओर जा रहा था। इसी बीच जेबकतरे ने व्यापारी जेब से हजारों की रकम पार कर दी। इसके बाद वह रिक्शे से उतर गया। शक होने पर व्यापारी साथ बैठे दूसरे व्यक्ति को बारादरी थाने लेकर पहुंचा जहां व्यापारी ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।

बारादरी थाना क्षेत्र में जेबकतरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज कोई न कोई राहगीर इनका शिकार बनता है। शुक्रवार को भी इसी तरह का मामला सामने आया है। पीलीभीत के पूरनपुर स्थित चक मोहल्ला निवासी मनोज वरमानी की पूरनपुर में ही रेडीमड कपड़ों की बड़ी दुकान है।

पुलिस से की गई शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर बरेली कोतवाली क्षेत्र स्थित दुकानों से ही माल जाता है। शुक्रवार की सुबह व्यापारी मनोज पूरनपुर से पेमेंट देने के लिए बरेली पहुंचे थे। सेटेलाइट से सिविल लाइंस जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठे। कुछ देर बाद ही दो और लोग सवार हो गए।

बरेली कॉलेज पर एक व्यक्ति जब उतरा तो उन्हें कुछ शक हुआ। तत्काल उन्होंने अपनी जेब में हाथ डाला तो दंग रह गए, उनकी जेब से 50 हजार रुपये की गड्डी गायब थी और उनकी पैंट भी आगे से कटी हुई थी। तब तक जेबकतरा मौके से फरार हो चुका था। वहीं साथ बैठे दूसरे व्यक्ति को शक के आधार पर व्यापारी कोतवाली लेकर पहुंचा।

वहां पुलिस ने पहले तो युवक की तलाशी ली उसके बाद उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला। जानकारी से पता चला कि युवक मुजफ्फरनगर के पुरकाजी का रहने वाला है और वहां उसके खिलाफ घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म व उसे धमकाने के आरोप में रिपोर्ट भी दर्ज है।

मामले में युवक तीन माह तक जेल में रह चुका है। पूछताछ में युवक ने खुद को पीलीभीत में रजाई गद्दों का विक्रेता बताया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने बारादारी क्षेत्र का मामला बताते हुए व्यापारी व युवक को बारादरी थाने भेज दिया, जहां व्यापारी ने मामले की शिकायत की है।

तीन दिन पहले भी हुई इसी तरह की वारदात
बारादरी क्षेत्र में जेबकतरों की यह कोई पहली वारदात नहीं है। तीन दिन पहले भी एक युवक को जेबकतरों ने निशाना बनाया था। शाहजहांपुर के रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि 16 फरवरी को वह शाहजहांपुर से बरेली बस द्वारा पहुंचे थे। बस में उनके साथ दो अन्य लोग भी सवार थे।

पुलिस से की शिकायत में उन्होंने बताया कि सेटेलाइट पर जब वह बस से उतरे तो जेबकतरों ने भीड़ का फायदा उठाकर उनकी जेब पर हाथ साफ कर दिया। बस से उतरने के बाद जब उन्होंने जेब में हाथ डाला तो 50 हजार रुपये की गड्डी गायब थी। युवक ने मामले की शिकायत बारादरी पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: फजीहत के बाद शुरू हुआ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन

संबंधित समाचार