रामनगर: बधाई के पैसे को लेकर किन्नर ने सहयोगी किन्नर के खिलाफ दी तहरीर

रामनगर: बधाई के पैसे को लेकर किन्नर ने सहयोगी किन्नर के खिलाफ दी तहरीर

रामनगर, अमृत विचार। धोखाधड़ी करने के मामले में रामनगर किन्नरों की अध्यक्ष रेश्मा किन्नर ने अपनी सहायिका नगमा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिसमें धोखाधड़ी करने का आरोप है। रविवार को रेशमा किन्नर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोहल्ला खताड़ी निवासी एक किन्नर उसके पास तीन साल से कार्य करती आ …

रामनगर, अमृत विचार। धोखाधड़ी करने के मामले में रामनगर किन्नरों की अध्यक्ष रेश्मा किन्नर ने अपनी सहायिका नगमा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिसमें धोखाधड़ी करने का आरोप है। रविवार को रेशमा किन्नर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोहल्ला खताड़ी निवासी एक किन्नर उसके पास तीन साल से कार्य करती आ रही है।

उन्होंने बताया कि उस पर भरोसा करते हुए तीन साल से पूरा कार्य उसको सौंप रखा था। बताया कि किसी व्यक्ति के यहां बधाई के पैसे देने पर किन्नर आधे से ज्यादा रुपये खुद रख लेती थीं और उनको कम रुपये देती थीं। उन्होंने बताया कि उसको बीते दिवस शनिवार को उसने ऐसा ही किया। पुलिस में तहरीर देने कर साथ ही उसको अपने घर से निकाल दिया हैं। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।