कानपुर में दो पक्षों में चुनावी चर्चा के दौरान चले लाठी-डंडे, कई घायल!

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। तीसरे चरण के मतदान के बाद चुनावी चर्चा के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें कई लोग घायल हो गए। दो लोंगों को अधिक चोट है। सोमवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अमृत विचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गोविद नगर के ब्लॉक 12 में क्षेत्रीय …

कानपुर। तीसरे चरण के मतदान के बाद चुनावी चर्चा के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें कई लोग घायल हो गए। दो लोंगों को अधिक चोट है। सोमवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अमृत विचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

गोविद नगर के ब्लॉक 12 में क्षेत्रीय लोग मतदान के बाद चुनावी चर्चा कर रहे थे। हार जीत को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि आपस में गाली गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते वहां लाडी-डंडे चलने लगे। महिलाएं सड़क पर आ गईं। इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। दो को अधिक को चोट लगी है। चोटें तो कई लोगों को आई, 2 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। सोमवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्थानीय लोगों ने अपनी बालकनी और छतों से इसका वीडियो बनाया था।

यह भी पढ़ें; इटावा: सपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, कहा- यूपी की जनता अखिलेश को सीएम पद पर देखना चाहती है

संबंधित समाचार