संभल : खाली जमीन पर राजस्व विभाग ने लगाया सरकारी संपत्ति का बोर्ड

संभल : खाली जमीन पर राजस्व विभाग ने लगाया सरकारी संपत्ति का बोर्ड

संभल/सिरसी, अमृत विचार। सिरसी मुकरर्बपुर मार्ग पर खाली पड़ी जमीन पर जिला अधिकारी के आदेश पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल के साथ पहुंची। टीम ने भूमि नापजोख कर उस पर तहसीलदार की ओर से सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगा दिया। धीरे-धीरे क्षेत्र में बात फैलने से …

संभल/सिरसी, अमृत विचार। सिरसी मुकरर्बपुर मार्ग पर खाली पड़ी जमीन पर जिला अधिकारी के आदेश पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल के साथ पहुंची। टीम ने भूमि नापजोख कर उस पर तहसीलदार की ओर से सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगा दिया। धीरे-धीरे क्षेत्र में बात फैलने से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिसकर्मियों ने मौके से भीड़ को हटाया। वहां पहुंचे लोगों ने इस जमीन को शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताते हुए नाराजगी जताई और अपना पक्ष जिलाधिकारी के सामने रखने की बात कही।

हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसी मुकरर्बपुर मार्ग पर 162 हेक्टेयर जमीन खाली पड़ी हुई है। मंगलवार की दोपहर अधिशासी अधिकारी पृथ्वीराज यादव, राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पहले तो 162 हेक्टेयर भूमि की हद तय की फिर भूमि चिह्नितकर उस पर सरकारी भूमि का बोर्ड लगा दिया। बोर्ड पर तहसीलदार की ओर से लिखा गया है कि यह सरकारी जमीन है, इस पर किसी प्रकार का कब्जा या निर्माण दण्डनीय अपराध है।

सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगते ही मौके पर क्षेत्र के लोग जमा होने शुरू हो गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ बढ़ती गई। जिस पर साथ में आए पुलिसकर्मियों को भीड़ को हटाना पड़ा। लेखपाल सुशील कुमार ने बताया कि खाली 162 हेक्टेयर जमीन है इसके 766 नम्बर पर टाउन हॉल और 767 नंबर पर अस्पताल के नाम पर दर्ज है। दूसरी ओर सय्यद जमालुद्दीन उर्फ दादा मखदूम साहब की दरगाह के मुतवल्ली जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 1279 है जो कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ में दर्ज है। इसी मामले में पूर्व चेयरमैन चौधरी उरूज आलम ने बताया कि यह वक्फ सम्पत्ति है।

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में 50 वर्षों से दर्ज है। मोहर्रम के अजादारी के अलम इस जगह पर खड़े होते हैं और हुजूम का मेला लगता है। इसमें तहसीलदार की रिपोर्ट भी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यह प्रकरण पहले भी हो चुका है। उस समय भी जिलाधिकारी ने आदेश दिया था कि जमीन पर हुए निर्माण को उखड़वा दिया था। इसी प्रकरण को लेकर मामला वक्फ टर्मिनल लखनऊ में चल रहा है। उन्होंने बताया कि स्टे की कॉपी और जरूरी कागजात लेकर वह तहसीलदार और जिलाधिकारी संजीव रंजन के पास पहुंचकर अपना पक्ष रखेंगे।

ताजा समाचार

प्रयागराज : मतदान केन्द्र सरकारी दफ्तर पर पीएसी नैनी का अवैध कब्जा
UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में पांचवें फेज का मतदान समाप्त, बाराबंकी में हुई सबसे अधिक वोटिंग
लखीमपुर-खीरी: प्रार्थना सभा में खड़े पांच साल के छात्र पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
कासगंज: गांव भिटौना में शत्रु संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर, लखनऊ से पहुंची टीम ने भूमि को कराया कब्जा मुक्त
Kannauj: बिजली कटौती के विरोध में सपाइयों ने किया प्रदर्शन, समस्या का निस्तारण न होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी
रामपुर: चुनाव ड्यूटी में गए शाहबाद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत, परिजनों में मचा कोहराम