लखीमपुर-खीरी: देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी से गुस्सा, व्यापारियों ने बंद किया बाजार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

गुस्से को देख हरकत में आई पुलिस, आरोपी गिरफ्तार

तहसीलदार आदित्य विशाल को ज्ञापन सौंपते हिंदू संगठन के लोग

धौरहरा/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ट्रेजरी के सेवानिवृत्त कर्मचारी शफीक अहमद की गिरफ्तारी न होने पर सोमवार को हिंदू संगठनों और व्यापारियों में गुस्सा भड़क गया। व्यापारी ने बाजार बंद कर दिया। 

वहीं हिंदू संगठनों ने संयुक्त रूप से तहसीलदार आदित्य विशाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। लोगों के गुस्से को देख पुलिस ने आरोपी सेवानिवृत्त ट्रेजरी कर्मचारी शफीक को गिरफ्तार कर लिया, तब लोगों को गुस्सा शांत हुआ।

कस्बे में चार मई को शफीक खां नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। इससे सोमवार को हिंदू संगठनों के साथ व्यापारियों का आक्रोश भड़क उठा। सुबह से दोपहर करीब 12 बजे तक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई। 

उधर, पुलिस ने लोगों के गुस्से को देख आरोपी को लखीमपुर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर धौरहरा लाई। इधर हिन्दू संगठनों को सूचना मिली की पुलिस को कोर्ट का स्टे दिखा आरोपी शफीक अहमद रिहाई चाहता है तो भारी संख्या में हिन्दू संगठनों के लोग रामनवमी मंदिर में एकत्र हो प्रदर्शन करने लगे। 

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह और तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे हिन्दू संगठनों के लोगों को भरोसा दिलाया कि आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधि अनुरूप कार्यवाई की जा रही है। इस पर लोगों को गुस्सा शांत हुआ।

इस मौके पर डॉ. मुकेश गुप्ता, पियूष श्रीवास्तव, रमेश रस्तोगी, कन्हैया वाजपेई, रमाशंकर उर्फ सफ्फल महराज, भगौती प्रसाद शुक्ल, अखिलेश मिश्र, विद्या रस्तोगी, केके पांडे, आनंद शुक्ला, सुदीप निगम, रामनरेश साहू आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: सीओ ऑफिस के सामने बियर की दुकान से हजारों की चोरी, व्यापारियों में दहशत

 

संबंधित समाचार