कासगंज: संविदा विद्युत कर्मियों के साथ स्कूटी सवारों ने की मारपीट, पुलिस ने मामले की शुरू की जांच
सोरोंजी,अमृत विचार: सोरों के मुहल्ला चक्रतीर्थ में ड्यूटी के दौरान संविदा विद्युत कर्मी के साथ स्कूटी सवार तीन युवकों ने मारपीट की। मामले में दो नामजद सहित तीन लोगों के विरुद्ध सोरों कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
सोरों में विद्युत विभाग के टीजीटू रवी कुमार, सहकर्मी धर्मेंद्र कुमार, अभय भारद्वाज, जितेंद्र सिंह के साथ मुहल्ला चक्रतीर्थ में निर्माणाधीन फीडर के कार्य की प्रगति देखने के लिए गया था। आरोप है कि तभी एक स्कूटी पर सवार होकर आए तीनों व्यक्तियों ने अकारण ही कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने कर्मचारी धर्मेंद्र का सिर ईंट से फोड़ दिया।
अभय भारद्वाज को लाठियों से पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों के भय से भयभीत होकर किसी भी तरह कर्मचारी जान बचाकर वहां से भाग छूटे। टीजीटू रवी कुमार ने मामले में हमलावर निशाद, सलमान एवं एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी का कहना है कि मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है। जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कासगंज: विद्युत हाईटेंशन तार टूटकर गिरा, चपेट में आए किसान की मौत
