लखनऊ: अखिलेश यादव ने बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी के साथ ट्वीट की फोटो, सपा में हो सकते हैं शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी चुनाव से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी नेता रीता बहुगुणा के बेटे सपा में शामिल हो सकते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी, सपा प्रमुख के साथ नजर आ रहे हैं। वो बुके …

लखनऊ। यूपी चुनाव से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी नेता रीता बहुगुणा के बेटे सपा में शामिल हो सकते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी, सपा प्रमुख के साथ नजर आ रहे हैं।

वो बुके देक अखिलेश का सम्मान कर रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश ने ट्वीट में लिखा है कि श्री मयंक से एक शिष्टाचार भेंट… इस फोटो के ट्वीट होने के बाद मयंक के सपा में शामिल होने की अटकले तेज हो गई हैं। बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी से सांसद हैं। वो बेटे के लिए टिकट चाहती थीं लेकिन किन्ही कारणों से बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। रीता के बेटे मयंक लखनऊ के कैंट से टिकट चाहते थे। टिकट नहीं मिलने से वो पार्टी से नाराज चल रहे थे।

यह भी पढ़ें: बहराइच: जिले में घट रहे कोरोना के केस, पांच लोग मिले पॉजिटिव, 10 हुए संक्रमण मुक्त

 

 

संबंधित समाचार