Bachchhan Paandey: अक्षय कुमार की एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का पहला गाना ‘मार खाएगा’ हुआ रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का पहला गाना ‘मार खाएगा’ रिलीज हो गया है। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार और कृति सैनन लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का पहला गाना ‘मार खाएगा’ रिलीज हो गया है। इस गाने में अक्षय कुमार का …
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का पहला गाना ‘मार खाएगा’ रिलीज हो गया है। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार और कृति सैनन लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का पहला गाना ‘मार खाएगा’ रिलीज हो गया है।
इस गाने में अक्षय कुमार का रफ-टफ अंदाज नजर आ रहा है। यह गाना गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। ‘मार खाएगा’ को बच्चन पांडे के व्यक्तित्व का वर्णन करते हुए एक मेगा-कैनवास पर शूट किया गया है। ‘मार खाएगा’ की शूटिंग एक ही दिन में 300 से अधिक डांसर्स के साथ मुंबई की फिल्मसिटी में बनाये गए एक सेट पर की गयी है।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार और कृति सैनन स्टारर फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है और साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
अक्षय कुमार और कृति सैनन के अलावा इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
पढ़ें- Anushka Sharma पति संग सेट पर आईं नजर, पगड़ी पहने Virat Kohli के सरदार वाले लुक ने चुरा ली लाइमलाइट
