बरेली: ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में गुरुवार देर रात लालफाटक पर एक स्कूटी सवार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को कब्जे में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में गुरुवार देर रात लालफाटक पर एक स्कूटी सवार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को कब्जे में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

मजह 29 वर्ष का था मृतक
दरअसल, कैंट के झील गौटिया के रहने वाले अमर सिंह ने बताया कि उनका 29 वर्षीय सबसे छोटा बेटा राहुल सिंह एक वाई-फाई आफिस में काम करता था। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह घर से आफिस के लिए निकला। शाम को जब करीब 9:30 बजे परिजनों को सूचना मिली कि लालफाटक पर राहुल का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

आगरा जा रहा था ट्रक
पुलिस की पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम जोगेंद्र बताया। उसने कहा कि वह बरेली शाहजहांपुर रोड पर स्थित एक फैक्ट्री से ट्रक में फिटकरी भरकर आगरा ले जा रहा था। उसी वक्त यह यह हादसा हुआ। जिसमें राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता अमर सिंह की तहरीर पर कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें-

Ukraine में फंसे भारतीयों की वतन वापसी शुरू, स्टूडेंट्स का पहला दल रवाना

संबंधित समाचार