UP Election 2022: अयोध्या में सीतापुर से ड्यूटी पर आए पीएसी के जवान को ट्रक ने मारी टक्कर, जिला अस्पताल हुआ रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। मतदान ड्यूटी पर आए बाइक सवार पीएसी जवान ट्रक की टक्कर में बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इमरजेंसी में इलाज के बाद उसे भर्ती कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार सीतापुर से यहां …

अयोध्या। मतदान ड्यूटी पर आए बाइक सवार पीएसी जवान ट्रक की टक्कर में बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इमरजेंसी में इलाज के बाद उसे भर्ती कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार सीतापुर से यहां आए पीएसी के जवान अजय कुमार (40) की ड्यूटी एक मतदान केंद्र पर लगी थी। सूत्र बताते हैं कि अजय प्रधान की बाइक लेकर निकला था। जब वह बीकापुर कोतवाली के सामने अयोध्या प्रयागराज हाईवे स्थित एक मोड़ पर पहुंचा तो ट्रक ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद अजय कुमार बाइक से काफी दूर जा गिरा। घटना के बाद मौके पर हो हल्ला मचना शुरू हो गया। इस बीच ट्रक चालक भाग निकला। हादसा सुबह 8 बजकर 20 मिनट का बताया जा रहा है।

राहगीरों में जवान को बीकापुर सीएचसी भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे जिला अस्पताल रेफर दिया। बताया जा रहा है कि अजय को फ्रैक्चर हो गया है।

पढ़ें- UP Election 2022: अखिलेश ने महाराजगंज की सभा में बीजेपी पर साधा निशाना, किया यह वादा

संबंधित समाचार