बरेली: शिविर में साइबर ठगों से बचने के तरीके बताए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आंवला,अमृत विचार। डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य महाराणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्रा इकाई के सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन प्रतिदिन की तरह प्रार्थना सभा के साथ प्रारंभ हुआ। छात्र-छात्रा स्वयंसेवियों ने मां सरस्वती वंदना, लक्ष्य गीत, प्रमुख समाचार और सुविचार प्रस्तुत कर अपनी शिविरचर्या …

आंवला,अमृत विचार। डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य महाराणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्रा इकाई के सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन प्रतिदिन की तरह प्रार्थना सभा के साथ प्रारंभ हुआ। छात्र-छात्रा स्वयंसेवियों ने मां सरस्वती वंदना, लक्ष्य गीत, प्रमुख समाचार और सुविचार प्रस्तुत कर अपनी शिविरचर्या का प्रारंभ किया।

स्वयंसेवियों को कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सचिन अग्रवाल ने साइबर क्राइम विषय पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अर्चना पांडे ने कौशल विकास को लेकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं की जानकारी दी। द्वितीय सत्र में एडवोकेट अवनीश तिवारी ने साइबर क्राइम जागरूकता विषय पर स्वयंसेवियों को विस्तार बताया।

इसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में रितिका रस्तोगी और मसाबा अख्तर ने प्रथम, सुरभि गुप्ता और रजनी ने द्वितीय, सलोनी वर्मा और रश्मि ने तृतीय एवं नीलम ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में रिचा सक्सेना और सुगम कुमारी ने प्रथम, स्नेहा चंद्रा, रश्मि और नरेंद्र ने द्वितीय एवं दामिनी सक्सेना, श्याम सिंह, संजीव और कुलदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में मसाबा अख्तर ने प्रथम, पूर्णिमा ने द्वितीय और मोहम्मद वाहिद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रोफेसर देवीशरण, राममूर्ति, विशाल महर, विपिन कुमार, रामआसरे, विनोद आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अर्चना पांडे एवं प्रोफेसर सचिन अग्रवाल द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें-

बरेली: मंदिर पहुंचकर सीओ व एसडीएम ने देखीं व्यवस्थाएं

संबंधित समाचार