BHU के सिंह द्वार पर छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर यूक्रेन-रूस युद्ध में जान गवांने वाले छात्र को दी श्रद्धांजलि
वाराणसी। रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में मंगलवार को एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रूसी बमबारी के दौरान छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। बता दें की 21 साल के नवीन शेखरप्पा कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाला …
वाराणसी। रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में मंगलवार को एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रूसी बमबारी के दौरान छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बता दें की 21 साल के नवीन शेखरप्पा कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाला है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे पिछले छह दिनों के युद्ध में यह पहले भारतीय की मौत है। वहीं मृतक के पिता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बात की है।

इस बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्रों ने नवीन की मौत पर आक्रोश सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। छात्रों ने शांति की अपील के लिए BHU के सिंह द्वार पर प्रदर्शन किया।
BHU की जॉइंट ऐक्शन कमेटी के सदस्यों ने कहा कि फंसे छात्र लगातार सरकार से गुहार लगा रहे कि उन्हें सुरक्षित निकाला जाए लेकिन सरकार कोई मदद नहीं कर रही। जिस कारण छात्र नवीन की मौत हो गयी। इसका जिम्मेदार कौन है?
