अयोध्या: जिले की 2287 आशा व 104 संगिनी का मानदेय हुआ दोगुना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। शासन ने आशा कार्यकर्ता व संगिनी को राज्य बजट से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को दो गुना कर दिया है। उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में अब हर महीने 1500 रुपए मिलेगा। मिशन निदेशक ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। बढ़ी हुई प्रोत्साहन धनराशि जिला स्वास्थ्य समिति को जारी की जा …

अयोध्या। शासन ने आशा कार्यकर्ता व संगिनी को राज्य बजट से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को दो गुना कर दिया है। उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में अब हर महीने 1500 रुपए मिलेगा। मिशन निदेशक ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। बढ़ी हुई प्रोत्साहन धनराशि जिला स्वास्थ्य समिति को जारी की जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाली आशा कार्यकर्ता, संगिनी व शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को राज्य बजट से 750 रुपए प्रतिमाह की दर से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा रहा है। इस प्रोत्साहन राशि को अब बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है। निदेशक एनएचएम के पत्र के अनुसार बढ़ी हुई धनराशि का भुगतान जनवरी 2022 से किया जाना है। मिशन निदेशक की ओर से मार्च 2022 तक के लिए बढ़ी हुई दर पर धनराशि जिला स्वास्थ्य समिति के खाते में स्थानांतरित की जा रही है।

सीएमओ डॉ. अजय राजा का कहना है कि शासन ने राज्य बजट से आशा को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में इजाफा कर दिया है। बजट की धनराशि जिले को मिलने के साथ ही बढ़ी हुई दर पर भुगतान की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। प्रोत्साहन राशि में हो रहे इजाफे का लाभ जिले की कुल 2287 आशा को होगा। इसमें 2240 आशा ग्रामीण क्षेत्र में और 47 आशा शहरी क्षेत्र में कार्यरत हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत 104 आशा संगिनी को भी इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े-Mia Khalifa Photos : ट्रांसपेरेंट ब्लू ड्रेस में मिया खलीफा ने बिखेरा जलवा, दिलकश अदाओं के कायल हुए फैंस 

संबंधित समाचार