Pal Pal Dil Ke Paas: करण देओल ने पहली फिल्म फ्लॉप होने को लेकर किया बड़ा खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जहां उनके दादा धर्मेंद्र और चाचा बॉबी देओल सभी बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके। बॉलीवुड में देओल परिवार का बड़ा नाम है। करण ने भी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से की लेकिन …

मुंबई। सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जहां उनके दादा धर्मेंद्र और चाचा बॉबी देओल सभी बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके। बॉलीवुड में देओल परिवार का बड़ा नाम है। करण ने भी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से की लेकिन उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई। डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने के बाद एक्टर टूट गए थे, लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि इस कठिन समय में उनके चाचा बॉबी देओल ने उन्हें काफी हेल्प किया।

करण ने एक बातचीत में बताया कि पहली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के फ्लॉप होने के बाद उनके चाचा बॉबी देओल ने उनसे बात की और उन्हें अपना उदहारण देते हुए समझाया। एक्टर ने कहा कि चाचा के साथ परिवार के सभी लोगों ने उन्हें हार न मानने के लिए प्रेरित किया।

मुझे अपने अभिनय करियर में दूसरा मौका मिला है

करण ने आगे कहा कि बॉबी चाचा मेरे पास आए और उन्होंने कहा तीन साल तक, मुझे कोई काम नहीं मिला। मैंने अपने करियर की सबसे बड़ी शुरुआत की थी और मेरे पास सबसे बड़ी हिट थी, लेकिन तब भी चीजें मेरे तरीके से काम नहीं कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मेरे मानना है कि मुझे अपने अभिनय करियर में दूसरा मौका मिला है।

आपको बता दें कि अब करण अपने पापा सनी और चाचा बॉबी के साथ फिल्म ‘अपने 2’ में नजर आएंगे।

पढ़ें-मुरादाबाद : यूपी पुलिस में शामिल हुईं 215 महिला सिपाही, कर्तव्यनिष्ठा की ली शपथ

संबंधित समाचार