बरेली के 27 छात्र-छात्राएं अभी भी फंसे हैं यूक्रेन में
बरेली,अमृत विचार। नौ दिन से रूस यूक्रेन पर हमलावर है। यूक्रेन के शहरों पर बम बरस रहे हैं। खौफनाक मंजर के बीच बरेली के 57 छात्र-छात्राएं यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे। इसमें 26 छात्र-छात्राएं कई दिनों तक भूखे रहकर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर रोमानिया पहुंचे और भारतीय विमान उन्हें दिल्ली ले आया। सभी बच्चे …
बरेली,अमृत विचार। नौ दिन से रूस यूक्रेन पर हमलावर है। यूक्रेन के शहरों पर बम बरस रहे हैं। खौफनाक मंजर के बीच बरेली के 57 छात्र-छात्राएं यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे। इसमें 26 छात्र-छात्राएं कई दिनों तक भूखे रहकर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर रोमानिया पहुंचे और भारतीय विमान उन्हें दिल्ली ले आया। सभी बच्चे अपने घर पहुंच चुके हैं।
चार छात्र देर रात घर पहुंचेंगे। दिल्ली तक आ गए हैं लेकिन 27 छात्र-छात्राएं अभी भी यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हुए हैं। बच्चों को लाने के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश में जुटी है। स्थानीय स्तर पर एडीएम नगर डा. आरडी पांडेय और एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह वहां फंसे छात्र-छात्राओं से लगातार फोन पर संपर्क कर रहे हैं।
इनके साथ कलेक्ट्रेट के दैवीय आपदा सहायक अनुराग मिश्रा अपनी टीम के साथ छात्र-छात्राओं से फोन पर संपर्क कर उनकी हर एक घंटे के मूवमेंट की जानकारी राहत आयुक्त की वेबसाइट पर अपडेट करने में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें-
बरेली: टैक्स विभाग में घपला सामने आने पर नगर आयुक्त ने बैठाई जांच
