बरेली: कबाड़ की दुकान में मिली किताबों की बीईओ करेंगे जांच
फरीदपुर,अमृत विचार। बेसिक स्कूलों में यूनिफार्म, स्वेटर, बैग और जूते-मोजे के वितरण में गड़बड़ी उजागर होने के बाद कबाड़े की दुकान मिलीं 800 पुस्तकों की बिक्री करने में शामिल लोगों की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। बीएसए ने मामले की जांच भुता के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है। वहीं मामले से जुड़ी एक …
फरीदपुर,अमृत विचार। बेसिक स्कूलों में यूनिफार्म, स्वेटर, बैग और जूते-मोजे के वितरण में गड़बड़ी उजागर होने के बाद कबाड़े की दुकान मिलीं 800 पुस्तकों की बिक्री करने में शामिल लोगों की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। बीएसए ने मामले की जांच भुता के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है। वहीं मामले से जुड़ी एक अनियमितता और शुक्रवार को उजागर हुई।
दरअसल, गुरुवार को जो किताबें भुता ब्लाक के ग्राम इनायतपुर विघालय की होना बताई जा रही थी। इसको लेकर जब खंड शिक्षा अधिकारी भानु शंकर से बात की तो उन्होंने ब्लाक क्षेत्र में अब तक सिर्फ तीन स्कूल ग्राम मल्हपुर, सिघाई कला और चाहरपुर में वर्क बुक दिए जाने की बात कही।
जबकि अन्य स्कूलों में वर्क बुक भेजने के लिए पैकिंग कार्य प्रगति पर होना बताया। यह भी कहा कि वर्क बुके दिसंबर में आ गई थी, लेकिन कोविड के कारण स्कूल बंद कर दिए गए थे। फिर चुनाव में डियूटी लगने के कारण किताबों का वितरण नहीं हो सका है। जल्द इनका वितरण शुरु कर दिया जाएगा।
जांच कमेटी को तीन दिन का अल्टीमेटम
उच्च प्राथमिक विद्यालय की किताबें कवाड़ी को बेचने के मामले में फरीदपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी शशांक मिश्रा पर गाज गिरना तय माना जा रहा क्योंकि प्रारंभिक जांच में इनकी लापरवाही सामने आई है। इधर, बीएसए विनय कुमार भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति कर चुके हैं। इसके साथ ही जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय शीशपाल सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी भुता भानुशंकर शामिल हैं। तीन दिन में यह मामले की जांच रिपोर्ट सौंपेगे। जिसके आधार पर बीएसए की तरफ से मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कबाड़ी पर दर्ज कराई रिपोर्ट
गुरुवार को मामला संज्ञान में आने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ जांच पड़ताल की। इसके बाद कबाड़ी की दुकान से किताबें बरामद कर इनकी बिक्री करने वालों की जानकारी ली। इससे इस प्रकरण से जुड़े शिक्षा विभाग के जिम्मेदार सहमे नजर आए। बीएसए ने बताया कि इस मामले में कबाड़ी मो. अफजाल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
यह था पूरा मामला
गुरुवार को फरीदपुर के हाइवे स्थिति नवदिया अशोक पर फरीदपुर के अफजाल कबाड़ी की दुकान पर कुछ लोगों ने सरकारी स्कूल की किताबों की गड्डियां देखी थी। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की। मौके पर वह पुलिस के साथ पहुंचे और कबाड़ी ने पूछताछ में बताया था कि उसके पास शिवम नाम का एक लड़का अपने ई-रिक्शा से उनके पास किताबें पहुंचाने आया था।
जिसके बाद पुलिस ने शिवम को पूछताछ की गई। जिसके बाद पता चला कि अफजाल ने महज 3200 रुपए में 800 किताबें खरीदी थी। उधर, शिवम का कहना था कि उसे वह किताबें इनायतपुर से किसी व्यक्ति ने दुकान तक पहुंचाने के लिए कहा था। साथ ही 170 रुपए किराया भी दिया।
ये भी पढ़ें-
