आगरा: कर्तव्य संस्था ने सरकारी स्कूल का बदला कायाकल्प, किन्नरों ने किया विद्यालय का उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। आगरा के बल्केश्वर स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय के हालात काफी खराब थे। स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी थी और शौचालय और पानी की व्यवस्था भी नहीं थी। आगरा की एक कर्तव्य संस्था ने स्कूल के हालात सुधारने के लिए उसे गोद लिया और स्कूल का कायाकल्प कर दिया। किन्नरों ने किया विद्यालय का …

आगरा। आगरा के बल्केश्वर स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय के हालात काफी खराब थे। स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी थी और शौचालय और पानी की व्यवस्था भी नहीं थी। आगरा की एक कर्तव्य संस्था ने स्कूल के हालात सुधारने के लिए उसे गोद लिया और स्कूल का कायाकल्प कर दिया।

किन्नरों ने किया विद्यालय का उद्घाटन

एक कर्तव्य संस्था ने सराहनीय पहल करते हुए आगरा के बल्केश्वर प्राथमिक कन्या विद्यालय को गोद लेकर उसे एक्सप्रेस ट्रेन बना दिया है। शनिवार को किन्नरों ने स्कूल का उद्घाटन कर बच्चों को दुआएं दीं। स्कूल में किसी हाई-फाई प्राइवेट स्कूल की तरह सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। संस्था का दावा है की इस तरह का रेनोवेशन आगरा में अब तक किसी प्राथमिक स्कूल का नहीं हुआ है। शिक्षा विभाग अगर साथ देगा तो सभी स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा।

जिसके बाद पुर्ननिर्मित विद्यालय का उद्घाटन आज मंगलामुखी समाज की सदस्यों द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती का पूजन कर किया गया। मंगलामुखी समाज की ज्योति, जहान्वी और शालू ने समाज के विकास के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं व समाजसेवियों को भी सरकारी स्कूलों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। जिससे जरूरमंद बच्चों को शिक्षा के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध हो सके।

विद्यालय को देखकर विद्यार्थियों की बढ़ी संख्या

संस्था के लोगो ने बताया कि जिस विद्यालय की इमारत को पहले देखते ही मायूसी छा जाती थी आज सहज ही आकर्षित करती नजर आ रही है। क्लास रूम एक्सप्रेस गाड़ी की सुविधाजन बॉगी की तरह सजी थीं। बगीचे में फूल खिले थे और बच्चों के लिए झूले भी थे। पानी की सुविधा से लेकर शौचालय तक सब कुछ दुरुस्त था। एक कर्तव्य संस्था द्वारा प्राथमिक कन्या विद्यालय बल्केश्वर का रेनोवेशन कराने के बाद अब विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ने लगी है।

यह भी पढ़े-कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में खाना खाने के बाद 1,200 लोगों का पेट खराब

संबंधित समाचार