बरेली: माल लदान से रेलवे की कमाई बढ़ी
बरेली,अमृत विचार। फरवरी में मुरादाबाद रेल मंडल द्वारा 0.4995 मीट्रिक टन लोडिंग की गई है, जिससे मंडल को 44.09 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ। कंटेनर लोडिंग के मामले में मुरादाबाद रेल मंडल ने फरवरी में 62 कंटेनर रैक की लोडिंग की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 55 रेक कंटेनर की लेडिंग थी। इस लिहाज …
बरेली,अमृत विचार। फरवरी में मुरादाबाद रेल मंडल द्वारा 0.4995 मीट्रिक टन लोडिंग की गई है, जिससे मंडल को 44.09 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ। कंटेनर लोडिंग के मामले में मुरादाबाद रेल मंडल ने फरवरी में 62 कंटेनर रैक की लोडिंग की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 55 रेक कंटेनर की लेडिंग थी।
इस लिहाज बीते साल के मुकाबले इस अवधि में रेलवे प्रशासन की आय में 12.73 फीसद की वृद्धि हुई है। मुरादाबाद मंडल ने इंटरचेंज के मामले में फरवरी में बड़ी उपलब्धि हासिल की। मुरादाबाद मंडल ने फरवरी में इंटरचेंज का अपना सर्वोच्च रिकॉर्ड बनाया था, जिसे 240 गुड्स ट्रेन ( मालगाडियां) का इंटरचेंज कराकर अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया।
मुरादाबाद मंडल ने बीते साल फरवरी में कुल 3829 मालगाड़ी और कोचिंग ट्रेनों का इंटरचेंज किया था। इस साल फरवरी में कुल 5841 मालगाड़ी एवं कोचिंग ट्रेनों का इंटरचेंज किया गया है। लिहाजा इस साल 52.55 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। मंडल में इलेक्ट्रिक लोको इंजन की उपयोगिता फरवरी में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 60.17 फीसद बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें-
रामपुर: अब्दुल्ला आजम के पैनकार्ड मामले में बैंक मैनेजर ने दी गवाही
